Tricolor flag hoisting: फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा!

Wed, Aug 13 , 2025, 07:16 PM

Source : Uni India

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day celebrations) की फुल ड्रेस रिहर्सल (full dress rehearsal) में उपायुक्त सुशील सारवान (Sushil Sarwan) ने पुलिस लाइन में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय पर्व की अग्रिम बधाई दी।

 सारवान ने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। इससे पहले उपायुक्त ने शहीदी स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत श्री सारवान ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात परेड कमांडर एसीपी राजदीप के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया।

सबसे आगे पीएसआई मंजू के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी कदमताल कर रही थी जिनके पीछे पीएसआई कमलदीप के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (पुरूष), सब इंस्पेक्टर जयबीर के नेतृत्व में गृहरक्षी हरियाणा, सीनियर अंडर ऑफिसर सिवानी के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग, राहुल के नेतृत्व में हिन्दूस्तान स्काउट, आरती के नेतृत्व में हिन्दूस्तान गाईड (गर्ल्स) की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई।

वहीं वंश चौहान के नेतृत्व में गोल्डन हेरियर के बैंड की मधुर व जोशिली धुनों पर सबने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी। परेड के उपरांत पीटी-शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें देशभक्ति नृत्य, हरियाणवीं नृत्य, राजस्थानी नृत्य व पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति देशभक्ति के संदेश के साथ दी गयी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups