नयी दिल्ली। विभिन्न राज्यों से आए अनेक किसान संगठनों (Many farmer organizations)और किसानों (farmers) ने मंगलवार को राजधानी में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात की तथा विदेश-व्यापार में देश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सशक्त निर्णय के प्रति समर्थन और आभार जताया।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में बहुत मजबूती के साथ कहा था, “हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।” प्रधानमंत्री के इन विचारों के समर्थन में आज विभिन्न राज्यों के किसान और किसान संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे और सुब्रमण्यम हॉल, पूसा परिसर में शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘किसानों के साथ संवाद’ के दौरान श्री मोदी के मजबूत फैसले के प्रति आभार जताया।
किसान संगठनों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी एवं किसान हितैषी निर्णयों का हृदय से स्वागत और पूर्ण समर्थन करते हुए कहा , “हमारे लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है, हम इस मामले में पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है।” किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके किसान हितैषी ऐतिहासिक कदम की प्रशंसा की। किसानों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री से कहा कि इन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हित में अटल संकल्प वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा न केवल करोड़ों अन्नदाताओं को राहत देने वाली है, बल्कि कृषि एवं ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करती है। उनकी ओर से कहा गया, ‘हम इस दूरदर्शी एवं किसान हितैषी विचार का हृदय से स्वागत और पूर्ण समर्थन करते हैं। कृषि पशुपालन एवं मत्स्य हितों में श्री मोदी की यह प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।’
श्री शिवराज से मिले किसान नेताओं में सर्वश्री हरपाल सिंह डागर, धर्मेंद्र मलिक, धर्मेंद्र चौधरी, विरेंद्र लोहान, किरपा सिंह नत्थूवाला, कुलदीप सिंह बाजिदपुर, बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, तरूणेश शर्मा, के.पी. सिंह ठैनुआ, आचार्य रामगोपाल वालिया, बिनोद आनंद, राजकुमार बालियान, अशोक बालियान, विपिचंद्र आर. पटेल, रामपाल जाट, कृष्णवीर चौधरी, भूपेंद्र सिंह मान, के. साई रेड्डी शामिल थे। पूसा में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कंपनियों को कृषि और डेयरी सेक्टर में प्रवेश नहीं देने का जो साहसिक निर्णय लिया है, वह हर खेत, हर गांव और हर गौशाला में गूंज रहा है। आपने ये सिद्ध कर दिया है कि भारत का किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है और इस आत्मा पर कभी कोई विदेशी कब्जा नहीं कर सकता।
किसानों ने नकली खाद, बीज, कीटनाशक के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन नेताओं ने शिवराज सिंह से कहा कि अमेरिका भारत से जब भी किसी देश के साथ कोई समझौता करता है, तो वह चाहता है कि उस देश के कानून में बदलाव हो। सरकान ने जो रुख लिया लिया है, उस पर आप अडिग रहेे, और मुक्त व्यापार को लेकर हमारी नीतियों में कोई बदलाव ना आए। विश्व व्यापार संगठन में हमारा लंबित, कृषि सब्सिडी का विषय है, उसे भी सुलझाया जाए।
किसनों ने कहा, ‘ हम बहुत चिंतित थे कि अमेरिका समझौते पर दबाव डाल रहा है, अगर समझौता हो जाता तो हम किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कठोर फैसला लिया है, उससे देश के किसानों की छाती चौड़ी कर दी। अमेरिका चाहे जो बोलता रहे लेकिन हमारा कोई नुकसान नहीं होने वाला। देश का किसान आपके साथ खड़ा है।’
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने दोहराया कि नकली खाद और उर्वरक बनाने वालों के खिलाफ सरकार जल्द ही नया कानून लाकर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र सर्वोपरि के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद सिंधु जल समझौता रद्द करना कर ऐतिहासिक निर्णय था, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Aug 12 , 2025, 10:04 PM