उज्जैन। मध्यप्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी उज्जैन के राजाधिराज एवं अवंतिकानाथ भगवान महाकालेश्वर की सोमवार शाम यहां निकली भादो महीने की पहली सवारी में भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) ने अपने भक्तों को पांच स्वरूपों दर्शन दिये। भारतीय प्राचीन परंपराओं के अनुसार श्री महाकालेश्वर की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में श्री महाकालेश्वर की पांचवी सवारी हैं। इस सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर (Shri Chandramouleshwar), गजराज पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नन्दी रथ पर श्री उमा-महेश और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के मुखारविंद सम्मिलित रहा।
श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन (worship) होगा।महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, श्री माखन सिंह चौहान आदि ने भी भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन-अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए। सभी गणमान्यो ने पालकी को कंधा देकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलें। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी।
उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी जहॉ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिये श्री महाकालेश्वर मन्दिर (Mahakaleshwar Temple) प्रबंध समिति द्वारा चलित रथ की व्यवस्था की गई है। जिसके दोनों ओर एलईडी के माध्यम से सवारी का लाईव प्रसारण किया। जिससे लाखों श्रद्धालु ने भगवान के दर्शनो का लाभ लिया। साथ ही उज्जैन के अन्य स्थानों जैसे फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्तअखाड़ा आदि क्षेत्रों पर भी सवारी के लाइव प्रसारण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप इस बार बाबा श्री महाकालेश्वर की सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए 04 जनजातीय कलाकारों के दल श्री महाकालेश्वर भगवान की पंचम सवारी में सहभागिता की इस सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए प्रसंग (थीम) अनुसार पांचवी सवारी में मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन की झाकियां निकाली गई।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 11 , 2025, 09:44 PM