DGP SDRF rescue work: विपरीत परिस्थितियों में एसडीआरएफ के बचाव कार्य की अहम भूमिका : दीपम

Sun, Aug 10 , 2025, 06:13 PM

Source : Uni India

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ (Deepam Seth) ने रविवार को कहा कि विपरीत परिस्थितियों, मार्ग अवरोधों और मौसम की चुनौतियों के बावजूद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर तथा अन्य एजेंसियों ने आपसी समन्वय से बड़ी संख्या में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और आवश्यक राहत सामग्री समय पर पहुँचाई। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के उपरांत, चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की प्रथम चरण की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही, आगामी कार्य योजना पर अधीनस्थों के साथ विमर्श किया। उन्होंने इस दौरान, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के महानिरीक्षक (Inspector General) अरुण मोहन जोशी को इंसिडेंट कमांडर बनाते हुए ठोस योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बना, सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने सम्बंधित सभी पुलिस अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी ली तथा घटनास्थल पर कार्यरत बलों द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि विपरीत परिस्थितियों, मार्ग अवरोधों और मौसम की चुनौतियों के बावजूद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और अन्य एजेंसियों ने आपसी समन्वय से बड़ी संख्या में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और आवश्यक राहत सामग्री समय पर पहुँचाई। बैठक में दूसरे चरण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा के दौरान कई निर्णय लिए गए। तय किया गया कि सर्च और रेस्क्यू अभियान पर विशेष फोकस किया जाएगा। इस दौरान, इंसिडेंट कमांडर जोशी को उत्तरकाशी के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्त एजेंसियों से समन्वय करते हुए घटनास्थल को अलग, अलग सेक्टर में बांटकर उनका दायित्व निर्धारित करते हुए ठोस रणनीति बना, खोज एवं बचाव की कार्यवाही करने के विविध निर्देश दिए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक तथा निदेशक, यातायात, नारायण सिंह नपलच्याल, आईजी, गढ़वाल, राजीव स्वरूप, डीआईजी, अपराध एवं कानून व्यवस्था, धीरेन्द्र गुंज्यला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह, सेनानायक, आईआरबी द्वितीय, श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, कमलेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा, जनपद उत्तरकाशी से पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी, सुरजीत सिंह पंवार भी उपस्थित थे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups