नयी दिल्ली। हिंदी नवजागरण के अग्रदूत एवं पद्मभूषण से सम्मानित आचार्य शिवपूजन सहाय (Acharya Shiv Pujan Sahay) की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आरा में आठ अगस्त को "बिहार में हिंदी नवजागरण " (Hindi Renaissance) विषय एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में बिहार में नवजागरण चेतना का विस्तार करने में योगदान देने वाले सच्चिदानन्द सिन्हा, अयोध्या प्रसाद खत्री, स्वामी सहजानंद सरस्वती, राजा राधिकारण प्रसाद सिंह, शिवपूजन सहाय, राहुल सांकृत्यायन, भिखारी ठाकुर,रामबृक्ष बेनीपुरी, रामधारी सिंह दिनकर आदि के योगदान पर चर्चा होगी। यह आयोजन वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय, रज़ा फाउंडेशन और दिल्ली की संस्था "स्त्री दर्पण" मिलकर कर रहा है। समारोह का उद्घाटन वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे।
"स्त्री दर्पण" के संयोजक अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने हिंदी जगत में नवजागरण" पर चर्चा का आयोजन हो रहा है। आरा इस नवजागरण का बड़ा केंद्र था। सन 1901 में आरा काशी नागरी प्रचारिणी सभा बनी जिसके 125 वर्ष अब होने जा रहे हैं। यह संगोष्ठी उसी अवसर पर प्रेमचन्द और जयशंकर प्रसाद के समकालीन साहित्यकार शिवपूजन बाबू की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित की जा रही है।
संगोष्ठी के संयोजक एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया संगोष्ठी में दिल्ली,बनारस,पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, कोलकाता सहित दूसरे शहरों के हिंदी के लेखक भी शामिल होंगे। इनमें अवधेश प्रधान, शंभूनाथ, अरुणकमल, प्रेम कुमार मणि, हिंतेंद्र पटेल, समीर कुमार पाठक, पूनम सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल हैं। सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र में हुए नवजागरण की चर्चा साहित्य में खूब हुई है लेकिन बिहार के नवजागरण पर चर्चा नहीं हुई जबकि उस ज़माने में हिंदी के कई अखबार, पत्रिकाएं बिहार से प्रकाशित हुईं और हिंदी संस्थान और प्रकाशन गृह बिहार में थे। यहां से खडविलास, प्रेस पुस्तक भंडार, मारवाड़ी सुधार,गंगा, लक्ष्मी ,देश, जनता, युवक, बालक जैसी अनेक पत्रिकाएं प्रकाशित होती थीं। आधुनिक बिहार का इतिहास इनके बगैर नहीं लिखा जा सकता है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Aug 06 , 2025, 06:07 PM