30 जुलाई को खुलेगा लोटस डेवलपर्स का IPO! बॉलीवुड के दो दिग्गजों ने भी लगाया पैसा, जानिए प्राइस बैंड

Fri, Jul 25 , 2025, 01:38 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Lotus Developers IPO: लग्जरी रियल एस्टेट (luxury real estate) कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Shri Lotus Developers and Realty) का आईपीओ (IPO) 30 जुलाई को खुलेगा. इश्‍यू आने के करीब 8 महीने पहले ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया समेत कई हाई प्रोफाइल हस्तियों ने नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए श्री लोटस डेवलपर्स में पैसा लगाया था. अमिताभ बच्‍चन और शाहरुख खान (Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan) ने दस-दस करोड़ रुपये का निवेश किया था. 

खास बात यह है कि आठ महीने बीत जाने के बावजूद भी इन दोनों ही दिग्‍गजों को अपने इस निवेश से अभी तक कोई रिटर्न नहीं मिला है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने भी 50 करोड़ का बड़ा दांव लगाया था. श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी IPO का प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है. उस समय कंपनी ने 118 निवेशकों को 150 रुपये के हिसाब से शेयर बेचकर 400 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के ही बराबर है. अमिताभ और शाहरुख के पास कंपनी के 6.67 लाख शेयर हैं.

ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर श्रॉफ, जीतेन्द्र  तुषार कपूर, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे निवेशकों ने भी इस कंपनी में 10 लाख से 1 करोड़ के बीच निवेश किया था. लेकिन सभी के निवेश अभी भी शून्य रिटर्न पर टिके हैं. लोटस डेवलपर्स ने जून 2025 तक कुल 9.3 लाख स्क्वेयर फीट एरिया विकसित किया है और इसका मुख्य फोकस लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर है, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये के बीच है. इसके कुछ पेंटहाउस इससे भी महंगे हैं.

 लोटस डेवलपर्स आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुलेगा. आईपीओ से कपंनी 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 550 करोड़ रुपये कंपनी की तीन सहायक कंपनियों, रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स, और त्रिक्षा रियल एस्टेट को दिए जाएंगे. इन फंड्स का इस्तेमाल मुंबई में प्रीमियम प्रोजेक्ट्स जैसे ‘अमाल्फी’, ‘द आर्केडियन’, और ‘वरुण’ के निर्माण में किया जाएगा.

IPO का सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद शेयरों का आवंटन 4 अगस्त को होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है. आईपीओ के लिए कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups