टाटा मोटर्स और डॉल्बी ने हैरियर.ईवी में डॉल्बी एटमॉस पेश किया, इन-कार एंटरटेनमेंट को दी नई परिभाषा

Tue, Jul 15 , 2025, 12:47 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

महाराष्ट्र: टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इमर्सिव एंटरटेनमेंट (immersive entertainment experiences) अनुभवों में लीडर, डॉल्बी लैबोरेटरीज़, इंक. ने भारत के सबसे शक्तिशाली होमग्रोन एसयूवी, हैरियर.ईवी में डॉल्बी एटमॉस अनुभव पेश करने की घोषणा की है। इस गठबंधन के साथ ही डॉल्बी एटमॉस ने भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अपनी पहुँच का विस्तार कर लिया है। इससे इन-कार एंटरटेनमेंट में सुधार हुआ है तथा प्रीमियम इन-कार ऑडियो के नए मानक स्थापित हुए हैं। 

डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक के अनुभव का पूरी तरह से एक नया तरीका है। यह म्यूज़िक की कलात्मक अभिव्यक्ति को सर्वोच्च स्तर तक बढ़ा देता है। कलाकारों और उनके प्रशंसकों के बीच एक गहरा संबंध स्थापित करते हुए डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक के सामान्य अनुभव को असाधारण स्तर पर ले जाता है, जिससे श्रोताओं को महसूस होता है कि वो उस म्यूज़िक के बीचों-बीच बैठे हैं और उन्हें उसका हर एक विवरण बहुत गहराई और स्पष्टता से सुनाई देता है।

भारत में ईवी उद्योग बहुत तेजी से विकास कर रहा है, जिसके साथ प्रीमियम इन-कार अनुभवों की मांग भी बढ़ रही है। हैरियर.ईवी में डॉल्बी एटमॉस शुरू हो जाने के बाद उसमें बैठे लोगों को म्यूज़िक का ऐसा शानदार अनुभव प्राप्त होगा, कि उन्हें महसूस होगा जैसे आवाज उनके चारों ओर से आ रही है। डॉल्बी एटमॉस कार के सफर को बहुत दिलचस्प और यादगार बना देगा। हैरियर.ईवी के मालिक और उसमें बैठे लोग अपने पसंदीदा गाने और पोडकास्ट डॉल्बी एटमॉस में सुन सकेंगे। ये गाने और पोडकास्ट आर्केड.ईवी ऐप स्टोर द्वारा गाना और ऑडिबल जैसी बिल्ट-इन एप्लीकेशन द्वारा चलाए जा सकेंगे, जो हैरियर.ईवी के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेटेड हैं। 

फिक्स्ड स्पीकर प्लेसमेंट्स का उपयोग करके और वाहन में ऑप्टिमाईज़्ड सीटिंग व्यवस्था के साथ डॉल्बी एटमॉस द्वारा सुनिश्चित किया जाता है कि गाने की हर धुन, हर तान और ध्वनि बिल्कुल सटीक अनुभव प्रदान करे। यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी केबिन को इमर्सिव ऑडियो स्पेस में बदल देती है, जिससे स्टूडियो क्वालिटी की साउंड प्राप्त होती है, जो श्रोताओं को म्यूज़िक सुनने का शानदार अनुभव प्रदान करती है। इस जीवंत म्यूज़िक और भावनात्मक जुड़ाव के साथ हर ड्राईव यादगार बन जाती है।

डॉल्बी लैबोरेटरीज़ में सीनियर डायरेक्टर, कमर्शियल पार्टनरशिप्स - आईएमईए, करन ग्रोवर ने कहा, ‘‘डॉल्बी में हम ओईएम पार्टनर्स के साथ मिलकर इन-कार एंटरटेनमेंट के अनुभव में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि ग्राहकों को प्रीमियम ऑडियो अनुभव मिल सके। हम हर ट्रिप को बेहतर बनाना चाहते हैं, ताकि उसमें केवल ड्राईव का अनुभव नहीं, बल्कि अद्भुत ऑडिटरी अनुभव भी प्राप्त हो तथा कार में बैठे लोग ऐसा महसूस करें कि वो इस मनोरंजन के बीचों-बीच बैठे हैं।

 टाटा मोटर्स में उत्कृष्ट ड्राईविंग के साथ डॉल्बी एटमॉस का अनुभव पेश करके हम ऑन-रोड अनुभवों को परिभाषित कर रहे हैं और यूज़र्स को ऐसी जीवंत और शानदार साउंड प्रदान कर रहे हैं, जो उनके चारों ओर प्रवाहित होती है। भारत के ऑटोमोटिव स्पेस में अपनी पहुँच का विस्तार करते हुए हम लगातार इन-कार ऑडियो की सीमाएं बढ़ा रहे हैं और ऑन-द-गो रहते हुए असाधारण एंटरटेनमेंट अनुभव सुनिश्चित कर रहे हैं।’’

श्री आनंद कुलकर्णी, चीफ प्रोडक्ट्स ऑफिसर, हेड, एचवी प्रोग्राम्स एंड कस्टमर सर्विस, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स में हम लगातार ऐसे फीचर्स पेश करने के लिए काम करते हैं, जो न केवल सबसे बेहतर हों, बल्कि ग्राहकों के अनुभव में परिवर्तन भी लेकर आएं। भारत के सबसे शक्तिशाली होमग्रोन एसयूवी - हैरियर.ईवी के साथ हम अपने मानकों को और अधिक बढ़ा रहे हैं। हैरियर.ईवी में डॉल्बी एटमॉस के साथ हमारे ग्राहकों को ‘‘डिलीट इम्पॉसिबल’’ का एक और कारण मिलेगा। 

अब उनका हर सफर न केवल सुगम होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से सुखद भी होगा। इसमें न केवल हैरियर.ईवी की सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस मिलेगी, बल्कि डॉल्बी एटमॉस द्वारा पॉवर्ड प्रीमियम इन-कार एंटरटेनमेंट की क्षमता भी प्राप्त होगी। हम डॉल्बी के साथ अपने सहयोग को लेकर उत्साहित हैं। हम अपने ग्राहकों को एंटरटेनमेंट का अत्याधुनिक अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’’

हैरियर.ईवी हर ड्राईव में डॉल्बी एटमॉस का असाधारण अनुभव पेश करेगी। इसमें हर्मन जेबीएल ब्लैक ऑडियो सिस्टम के साथ 10 स्पीकर हैं, जिनमें 6.5’’ के शक्तिशाली 4 स्पीकर, फ्रंट और रियर डोर में 4 ट्वीटर, डैशबोर्ड पर मिड-रेंज स्पीकर और बूट एरिया में एक डीप बेस सबवूफर है। यह सिस्टम हर सफर में ऐसा अनुभव प्रदान करेगा, जैसे कार में पूरी कंसर्ट साथ चल रही हो। इसके अलावा, 8-चैनल एंप्लीफायर द्वारा बहुत ही शानदार और जीवंत साउंड प्राप्त होगी तथा हर धुन और तान बिल्कुल स्पष्ट सुनाई देगी। इसलिए चाहे म्यूज़िक या पोडकास्ट सुनना हो, या कार पार्किंग में खड़ी करके वीडियो देखना हो, हैरियर.ईवी को सबसे बेहतर इन-केबिन ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

यह उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो अपनी हर ड्राईव में उत्कृष्ट अनुभव पाना चाहते हैं। हैरियर.ईवी एसयूवी के रिफाईंड अनुभव के साथ लग्ज़री और इनोवेशन भी पेश करती है। टाटा मोटर्स और डॉल्बी के बीच इस सहयोग का उद्देश्य इन-कार एंटरटेनमेंट के अनुभव को बदलना और कार को एक ऐसा एंटरटेनमेंट स्पेस बना देना है, जहाँ यूज़र्स को अपनी पसंद का कॉन्टेंट प्राप्त हो सके।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups