गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के राज्यव्यापी आयोजन के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। पटेल ने बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समग्र वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गुजरात को देश और दुनिया के समक्ष उत्कृष्ट सहकारिता का प्रेरणादायी उदाहरण बनाने पर जोर दिया है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह की प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस वर्ष के राज्यव्यापी समारोह के कार्य आयोजन की उच्च स्तरीय समिति की पहली त्रैमासिक बैठक आज हुई। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में समग्र वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के एक्शन प्लान की समीक्षा की गई। पटेल ने इस बैठक में कहा कि भारत में सहकारिता क्रांति के जन्मस्थान के रूप में प्रख्यात गुजरात के पास इस अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 को सफल बनाने के लिए नए सहकारिता मॉडल को प्रोत्साहन देकर ग्रामीण सशक्तिकरण में तेजी लाने का उत्तम अवसर है।
उन्होंने इस उद्देश्य के लिए एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा सहकारी संस्थाओं और आम जनता की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजन कर ‘को-ऑपरेटिव्ज बिल्ड अ बेटर वर्ल्ड’ की थीम को गुजरात सही अर्थ में परिपूर्ण कर पाए इस के लिए कार्यरत रहने का मार्गदर्शन दिया। कृषि मंत्री राघव पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुवंरजी बावलिया और सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जनवरी 2025 से जून 2025 तक चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन की प्रेजेंटेशन दी गई।
इन कार्यक्रमों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की जिला स्तरीय समारोह परेड में राज्य की सहकारी गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले टेब्लॉज, महिला शक्ति और युवाओं के लिए सहकारिता सेमिनार , एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत सहकारी संस्थाएं, संघों एवं मंडलियों द्वारा राज्यव्यापी वृक्षारोपण तथा ग्राम स्तर पर चलाए गए स्वच्छता-सफाई अभियान की सफलता का वर्णन किया गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की योजना को भी अंतिम रूप दिया गया। इस आयोजन के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन में बताया गया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत पांच और छह जुलाई को श्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में आणंद में सरदार एवं सहकारिता विषयक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शाह पांच जुलाई की सुबह आणंद में देश की प्रथम सहकारिता यूनिवर्सिटी, त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद के साइंस सिटी में उनकी अध्यक्षता में सहकारिता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संवाद कार्यक्रम में गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता संस्थाओं के पदाधिकारी भी सहभागी होंगें। केंद्रीय सहकारिता मंत्री छह जुलाई को आणंद में एनडीडीबी और अमूल की नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इतना ही नहीं, राज्य में एक से छह जुलाई तक सहकारिता सप्ताह भी मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के इस आयोजन के अंतर्गत आगामी सितम्बर- अक्टूबर माह में तीन से छह वर्ष की आयु के लगभग 30 लाख बच्चों को दुग्ध संघों, सहकारी बैंकों और पैक्सों आदि के द्वारा दूध, मूंग, चिक्की जैसे पौष्टिक आहार वितरित किए जाएंगे।
जगदीश विश्वकर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाने के लिए चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान का विवरण देते हुए बैठक में कहा कि ‘सहकारिता से समृद्धि’ के विजन को साकार करने के लिए सहकारिता क्षेत्र से जुड़े और विशेषकर किसानों, पशुपालकों और मत्स्य उद्योग से जुड़े लोगों के लिए सहकारी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने लिए सरकार की योजनाओं से उन्हें प्राप्त लाभ और आर्थिक उन्नति के लिए प्रधानमंत्री को आभार देने वाले पोस्टकार्ड राज्य के गांवों और नगरों से प्रधानमंत्री को भेजे जाएँगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के आयोजन के दौरान ग्राम स्तर पर पैक्स के सशक्तिकरण के लिए वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jul 03 , 2025, 08:30 AM