पटना। श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर मुंगेर प्रमंडल (Munger Division) में लाखों कांवरियों की आवाजाही वाले कांवरिया पथ पर सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तकनीकी उपाय किए गए हैं। विद्युत विभाग की ओर से असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर एवं बढ़ौनियां स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों (Electric Power Substations) का संचालन एवं संप्रेषण कार्य एमआरटी प्रमंडल, मुंगेर के सहयोग से पूर्ण कर लिया गया है। श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ की बिजली आपूर्ति का दारोमदार इन्हीं उपकेंद्रों पर होगा। इसके अतिरिक्त, कांवरिया पथ (Kanwaria Path) को ऊर्जा से संपूर्ण रूप से लैस रखने के लिये सभी संबंधित 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मरों का संधारण एवं परिचालन कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया है। कांवरियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 11 केवी की ओवरहेड लाइन को कवर्ड तारों में बदले जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जो आगामी तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
सुल्तानगंज से देवघर तक की मुख्य कांवरिया सड़क से गुजरने वाली सभी विद्युत लाइनों (power lines) की निगरानी एवं संधारण कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। टूटे हुए गार्ड वायर को भी बदला जा रहा है, जिससे विद्युत सुरक्षा में कोई चूक न हो।कांवरिया पथ पर संचालित निजी दुकानों को चीनी (ग़ैर-मानक) तार का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही दुकानदारों को एमसीबी युक्त विद्युत कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारी टीम इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए निरंतर सक्रिय है। सुरक्षित बिजली आपूर्ति से संबंधित प्रत्येक पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से आम श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अपील की गई है कि वे विद्युत सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन करें जिससे श्रावणी मेला के दौरान सभी को सुरक्षित और रोशन वातावरण मिल सके।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jul 02 , 2025, 09:59 PM