नयी दिल्ली: देश में मौजूदा वर्ष के खरीफ मौसम (Kharif season) में धान, श्रीअन्न और दलहन की बुआई का रकबा (area of sowing) बढ़ा है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रायल (Union Agriculture and Farmers Welfare Ministry) ने सोमवार को यहां जारी आंकडों में बताया कि 27 जून तक देश में बुआई का रकबा 235.44 लाख हेकटेयर से बढकर 262.15 लाख हेक्टेयर हो गया। आंकड़ों के अनुसार धान का रकबा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23.78 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 35.02 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसी तरह दलहन का रकबा 15.37 लाख हेक्टेयर से बढकर 21.09 लाख हेक्टेयर हो गया है। श्रीअन्न का रकबा 35.01 लाख हेक्टेयर से 41. 75 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है।
आंकडों के अनुसार अरहर, उडद, मूंग, कुल्थी, मोठ और अन्य दलहन की बुआई में वृद्धि हुई हैं। श्रीअन्न में ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का का रकबा बढ़ा है जबकि छोटा बाजरा का रकबा घटा है। तिलहन की बुआई 40.82 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 48.99 लाख हेक्टेयर हो गयी है। सोयाबीन, मूंगफली ,सूरजमुखी, तिल और काला तिल की बुआई बढ़ी है जबकि अरंडी का रकबा घटा बढ़ा है। आंकड़ों में कहा गया है कि जूट और पटसन, कपास की बुआई का रकबा घटा है जबकि गन्ना का रकबा बढ़ गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 30 , 2025, 04:35 PM