“UPI पेमेंट, ट्रेन टिकट, पैन-कार्ड और GST रिटर्न – जानिए 1 जुलाई से होने वाले अहम नियम परिवर्तन”

Sun, Jun 29 , 2025, 02:00 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Rule Changes From July 1 :  1 जुलाई 2025 से भारत में कई अहम नियम बदल रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी और महीने के बजट पर पड़ेगा। ट्रेन टिकट (train ticket) से लेकर ATM चार्ज और पैन कार्ड (ATM Charges and PAN Card) से लेकर क्रेडिट कार्ड पेमेंट (Credit Card Payment) तक कई बड़े नियम एक साथ बदल रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी, नहीं तो कट जाएगी आपकी जेब।

1 जुलाई 2025 से भारत में कई अहम वित्तीय नियम बदल रहे हैं, जिसका असर आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक सभी पर पड़ेगा। इनमें UPI पेमेंट, पैन कार्ड आवेदन, तुरंत ट्रेन टिकट बुकिंग, GST रिटर्न और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड जैसी चीजें शामिल हैं। सरकार और संस्थाएं इन नियमों को लागू कर प्रक्रिया को और पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुरक्षित बनाना चाहती हैं।

UPI चार्जबैक के लिए नया नियम
अभी तक अगर किसी ट्रांजैक्शन पर चार्जबैक क्लेम खारिज हो जाता है तो बैंक को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अनुमति से मामले को फिर से प्रोसेस करना पड़ता था। लेकिन, 20 जून, 2025 को घोषित नए नियम के साथ, बैंक अब NPCI की मंजूरी का इंतजार किए बिना, खुद ही योग्य चार्जबैक क्लेम को फिर से प्रोसेस कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को तेज और ज्यादा प्रभावी समाधान मिलेगा।

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य
अब अगर कोई भी व्यक्ति नया पैन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसके पास आधार कार्ड होना जरूरी होगा। अभी तक कोई भी दूसरा वैध पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र काम कर जाता था, लेकिन CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने 1 जुलाई, 2025 से आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य फर्जी पहचान और धोखाधड़ी को रोकना है।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP और आधार जरूरी
अगर आप ट्रेन में तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं तो अब प्रक्रिया थोड़ी अलग होगी। 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। साथ ही 15 जुलाई 2025 से अगर आप ऑनलाइन या पीआरएस काउंटर से टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको ओटीपी भी डालना होगा। इसके अलावा अधिकृत टिकट एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने से 30 मिनट पहले तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। एसी क्लास के टिकट के लिए सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक। नॉन एसी टिकट के लिए यह सीमा सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक होगी। जीएसटी रिटर्न के लिए भी सख्त नियम जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने घोषणा की है कि जुलाई 2025 से जीएसटीआर-3बी फॉर्म में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा अब कोई भी करदाता तीन साल बाद रेट्रोस्पेक्टिव जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा। यह नियम GSTR-1, GSTR-3B, GSTR-4, GSTR-5, GSTR-5A, GSTR-6, GSTR-7, GSTR-8 और GSTR-9 जैसे कई रिटर्न फॉर्म पर लागू होगा। इस बदलाव का उद्देश्य समय पर रिटर्न दाखिल करने की आदत को बढ़ाना है।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर
1 जुलाई से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई नए चार्ज और रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव किए जा रहे हैं। अब अगर आपका खर्च एक महीने में 10,000 से ज्यादा है तो 1 फीसदी अतिरिक्त चार्ज लगेगा। इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा के यूटिलिटी बिल, 10,000 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग, 15,000 से ज्यादा फ्यूल खर्च और शिक्षा या किराए से जुड़े थर्ड पार्टी पेमेंट पर भी 1 फीसदी चार्ज लगेगा। 

इन सभी चार्ज की अधिकतम सीमा 4,999 प्रति महीना तय की गई है। इसके साथ ही अब ऑनलाइन कौशल आधारित गेमिंग पर कोई रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे तथा बीमा भुगतान पर अर्जित रिवार्ड प्वाइंट की सीमा भी तय कर दी गई है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups