Share Market News : पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ (US President Donald Trump's tariff) और फिर बाद में इजरायल-ईरान वॉर (Israel-Iran war) इन सबके बीच शेयर बाजार इन्वेस्टर को काफी उतार चढाव देखने को मिला है. इससे निवेशकों के लिए ऐसे शेयर ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है, जो अनुकूल रिटर्न दे सकें. वैसे एक शेयर है जो निवेशकों की लगातार कमाई करा रहा है. इस मल्टीबैगर शेयर (multibagger stock) का नाम हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स है. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, जिसकी कीमत जून 2020 में 0.12 रुपए थी, अब BSE पर 39.19 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस शेयर पर एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू मौजूदा समय में 3.27 करोड़ रुपए हो गई होगी.
ये शेयर करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hajur Multi Projects) के शेयर 38.50 प्रति शेयर पर खुला था और बाजार बंद होने के बाद करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 39.19 रुपए पर देखने को मिला. इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 32,558 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने लॉन्गटर्म इंवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक शॉर्ट टर्म इंवेस्टर्स को प्रभावित करने में विफल रहा है. पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस बीच, छह महीनों में इस शेयर में 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
कंपनी का पिछली बार का कारोबार
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जो जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 53.93 करोड़ से घटकर 16.78 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को 20 फीसदी यानी पूरी तरह से चुकता, 1 रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर बीस पैसे का अंतिम लाभांश घोषित करने की सिफारिश की है. मुख्य रियल एस्टेट ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू भी 46 फीसदी की उल्लेखनीय गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 249 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 464 करोड़ था. 30 मई 2025 को, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 0.20 रुपए प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया था.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jun 28 , 2025, 03:45 PM