Education: शिक्षा केवल डिग्री नहीं, राष्ट्रनिर्माण का माध्यम होनी चाहिए-बागडे!

Fri, Jun 27 , 2025, 07:08 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

हनुमानगढ़। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे (Governor Haribhau Kisanrao Bagde) ने शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माण की रीढ़ बताते हुए कहा है कि शिक्षा केवल बुद्धि नहीं, चरित्र गढ़ने का माध्यम होनी चाहिए। बागडे शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी के गोरक्षधाम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश समिति के दो दिवसीय महाअधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1835 की मैकाले शिक्षा नीति (Macaulay Education Policy) ने भारतीय शिक्षा की आत्मा को खत्म किया था लेकिन अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उस आत्मा को पुनः स्थापित कर रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल पाठ्यक्रम का बदलाव नहीं है बल्कि यह भारत की आत्मा को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस नीति के निर्माण में 400 कुलपति और 1000 से अधिक शिक्षाविदों ने दो वर्षों तक मंथन किया।

उन्होंने कहा कि भारत की गुरुकुल परंपरा में शिक्षा जीवन पद्धति थी जहां छात्र को केवल विषय नहीं, जीवन जीना भी सिखाया जाता था। आज आवश्यकता है कि शिक्षक फिर से उसी परंपरा को जीवित करें। उन्होंने इस अवसर पर शुभांशु शुक्ल, राकेश शर्मा सहित हीरालाल शास्त्री, हरिभाऊ उपाध्याय, दुर्गाराम, डॉ भीमराव अंबेडकर, लाल गोविंद प्रभु, केशव माधो का जिक्र किया।

श्री बागडे ने ब्रिटिश काल का जिक्र करते हुए कहा कि मैकाले ने शिक्षा का उद्देश्य ही बदल दिया था। उसने कहा था कि यदि भारत को लंबे समय तक गुलाम बनाना है तो उसकी शिक्षा और इतिहास को ही बदल दो। हम उसी नीति में जकड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि 1835 का भारत ऐसा था जहां कोई भिखारी नहीं था, गांवों में ताले नहीं होते थे, गुरुकुलों में 16 भाषाए पढ़ाई जाती थीं। आज हमें फिर उस स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर शिक्षा पद्धति की ओर लौटना होगा।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों को उच्चतम वेतन देने वाली जर्मनी की शिक्षा प्रणाली का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षक को सबसे अधिक महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल नौकरी नहीं करता, वह समाज गढ़ता है। बच्चे को केवल नंबर नहीं, संस्कार देना शिक्षक का धर्म है। इस मौके पर राज्यपाल और शिक्षा मदन दिलावर (Madan Dilawar)ने  गुरु गोरखनाथ धाम और गोगाजी के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर श्री दिलावर ने अपने भावनात्मक और प्रखर संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाता नहीं बल्कि विद्यार्थियों को गढ़ता है। उन्होंने कहा कि मूर्तिकार मिट्टी से राम और रावण दोनों बना सकता है, यह निर्णय शिक्षक के हाथ में होता है कि वह क्या बनाए।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups