IPO News : Hurry up! 26 जून को खुलेगा इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड का IPO, जानिए तय किया गया प्राइस बैंड और फेस वैल्यू 

Tue, Jun 24 , 2025, 12:45 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड (Indogulf CropSciences Limited) ने अपनी पहली इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (initial public offering) या ऑफर 26 जून  को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 30 जून 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 135 इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 135 शेयर्स के गुणकों में बोली बढ़ा सकते हैं।

IPO में 160 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसमें ओम प्रकाश अग्रवाल (HUF) द्वारा 15,40,960 इक्विटी शेयर्स और संजय अग्रवाल (HUF) द्वारा 20,62,643 इक्विटी शेयर्स बेचे जाएंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 65 करोड़ रुपये कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी। 34.12 करोड़ रुपये कंपनी के कुछ बकाया कर्जों को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने/प्री-पेमेंट के लिए इस्तेमाल होंगे।

 14 करोड़ रुपये हरियाणा के सोनीपत जिले के बरवासनी में इन-हाउस ड्राई फ्लोएबल (DF) प्लांट लगाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए इस्तेमाल होंगे। बाकी राशि जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए है। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपनी शुरुआत की और मुख्य रूप से तीन बिजनेस वर्टिकलों- क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल्स के तहत काम करती है। ये रिटेल और इंस्टीट्यूशनल ग्राहकों को फसल की पैदावार बढ़ाने पर फोकस्ड प्रोडक्ट्स प्रदान करती है। कंपनी भारत में क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल्स के मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में लगी है।

यह भारत में पाइराजोसल्फ्यूरॉन एथिल टेक्निकल के पहले कुछ स्वदेशी निर्माताओं में से एक है, जिसकी न्यूनतम शुद्धता 97% है। कंपनी ने 2018 में इसका उत्पादन शुरू किया था। इसे ‘टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस’ के रूप में मान्यता मिली है और यह क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल्स प्रोडक्ट्स का तेजी से बढ़ता हुआ निर्यातक है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 34 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है। (सोर्स: CareEdge रिपोर्ट) कंपनी सभी प्रकार की उपलब्ध फॉर्मूलेशन्स जैसे वाटर डिस्पर्सिबल ग्रैन्यूल्स (WDG), सस्पेंशन कॉन्सेंट्रेट (SC), कैप्सूल सस्पेंशन (CS), अल्ट्रा-लो वॉल्यूम (ULV), इमल्शन इन वाटर (EW), सॉल्यूबल ग्रैन्यूल (SG), फ्लोएबल सस्पेंशन (FS) आदि में प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। 

ये प्रोडक्ट्स पाउडर, ग्रैन्यूल्स और लिक्विड फॉर्म में हो सकते हैं और अनाज, दालें, तिलहन, रेशे वाली फसलें, बागान, फल और सब्जियों सहित विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए उपयुक्त हैं। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में दिल्ली की कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, परिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, बीआर एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड और यूएई की असासियाट ऑफ डेवलपमेंट फॉर एग्रीक एंड ट्रेड कंपनी शामिल हैं। कंपनी ने सप्लायर्स के साथ भी लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप बनाई हैं, जिनमें कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, गुजरात की जीएसपी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड, चीन की डाग्रो केमिकल (चांगझोउ) कंपनी लिमिटेड, हुबेई बेनक्सिंग सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और दिल्ली की मैक्सग्रो एग्रोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups