पशुपालन विभाग में चार महीने में ही 50 प्रतिशत से ज्यादा बजट घोषणाएं पूरी-कुमावत!

Sun, Jun 22 , 2025, 09:47 PM

Source : Uni India

जयपुर। राजस्थान में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाएं धरातल पर उतरने लगी हैं और महज चार महीने में ही विभाग से जुड़ी 50 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं।

 कुमावत ने रविवार को बताया कि बजट वर्ष-2024-25 में पशुपालन विभाग के चिकित्सालयों के क्रमोन्नत एवं नए उपकेंद्र खोलने की घोषणाएं शत-प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं और वर्ष 2025-26 की 50 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग (Husbandry Department) ने अब तक 25 बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय (Veterinary Hospital), 50 पशु चिकित्सालयों के क्रमोन्नत की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके तहत नागौर जिले के डेगाना, डीडवाना-कुचामन के मकराना, खैरथल-तिजारा के मुंडावर, जालौर के सांचोर, भीलवाड़ा के शाहपुरा एवं गंगापुर, जयपुर के दूदू, झुंझुनूं के बगड़ तथा धौलपुर जिले के गांव बाड़ी के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय को बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन क्रमोन्नत बहुउदेशीय चिकित्सालयों के लिए उपनिदेशक, पशु चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, एक्स-रे टैक्नीशियन एवं पशुधन परिचर सहित 116 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बजट वर्ष-2024-25 में 25 प्रथम श्रेणी से बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय, 50 पशु चिकित्सालय से प्रथम श्रेणी चिकित्सालय तथा 100 उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया था और प्रदेश में 500 नए उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई थी। कुमावत ने बताया कि विभाग ने 50 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत के आदेश जारी किए हैं और क्रमोन्नत चिकित्सालयों के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन परिचर के 92 नए पदों की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृत दी गई है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups