नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चार इंजन की सरकार दिल्ली में हर मोर्चे पर विफल है इसलिए वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘आप नेताओं पर फर्जी मामला लगाकर जांच करने का ड्रामा कर रही है।
सुश्री आतिशी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia) को एक फर्जी क्लास रूम घोटाले के नाम पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दस साल से भाजपा की केंद्र सरकार और उसकी प्रवर्तन निदेशालय (ED), केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI), इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों ने ‘आप’ नेताओं पर झूठे और फर्जी मामले लगाए हैं।
उन्होंने कहा,“ पिछले 10 साल में भाजपा की एजेंसियों ने ‘आप’ नेताओं पर दो सौ से ज्यादा केस लगाए हैं, लेकिन इन 10 सालों में ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस और एसीबी द्वारा सारी जांच, रेड और फाइलें देखने के बाद भी आम आदमी पार्टी के एक भी नेता से भ्रष्टाचार का एक भी पैसा आज तक नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी का कोई भी ऐसा नेता नहीं हैं, जिसके घर पर सीबीआई, ईडी की रेड नहीं हुई है। ‘आप’ के लगभग सभी बड़े नेताओं के बैंक लॉकर और खातों को खंगाला जा चुका है। ‘आप’ नेताओं के पैतृक गांव, ऑफिस आदि हर जगह जांच की जा चुकी है, लेकिन भ्रष्टाचार का एक रुपया भी किसी नेता के पास नहीं मिला है।”
‘आप’ नेता ने कहा कि पिछले 10 साल दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही थी लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से लंबे-लंबे पॉवर कट लग रहे हैं। बिजली कटौती के के साथ ही बिजली के दाम भी बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा,“ एक तरफ सड़कों पर बारिश का पानी भर रहा है और दूसरी तरफ़ लोगों के घरों में नल से पानी नहीं आ रहा है। भाजपा की सरकार लोगों को पानी देने में विफल है। दिल्ली में जल भराव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कह ही दिया है कि डेढ़ घंटे तक सड़क पर पानी भरना समान्य बात है। दिल्ली के लोग इस बात का दुख मना रहे हैं कि उन्होंने भाजपा को वोट देकर गलती कर दी। दिल्ली में काम न करना पड़े, इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने फिर से फर्जी केस का सिलसिला शुरू कर दिया है।”
‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी स्कूलों को ठप करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1945 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24 हजार कमरे थे। ‘आप’ने 10 साल में 22700 विश्वस्तरीय क्लास रूम बनाए। भाजपा चाहती है कि गरीबों के बच्चों के लिए कोई स्कूल न बनाए। ‘आप’ शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध थी, है और रहेगी। यह बिल्कुल साफ है कि भाजपा का शिक्षा मफिया से सांठगाठ है। एक तरफ भाजपा सरकारी स्कूलों को ठप करना चाहती है और दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ा रही है। अगर सरकारी स्कूल ठप हो जाएंगे, बंद हो जाएंगे लोग मजबूर होकर अपने बच्चों को इन महंगे प्राइवेट स्कूलों में भेजेंगे। भाजपा प्राइवेट स्कूलों से सांठगाठ करके सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 20 , 2025, 04:15 PM