नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना संक्रमित (Corona infected) 1219 मरीज के स्वस्थ होने के साथ ही गुरुवार को इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 17164 तक पहुंच गयी और कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5976 रह गयी है। इस अवधि में तीन और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 116 पहुंच गयी। गौरतलब है कि गत 22 मई को देश में कोराना के मामले सिर्फ़ 257 सक्रिय थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 116 पहुंच गया। इस अवधि में दिल्ली में दो और मरीज की मौत होने से राजधानी में मृतकों की संख्या 15 हो गयी। केरल में एक और मरीज की मौत होने से इस राज्य में मृतकों की कुल संख्या 37 हो गयी है।
इस अवधि में जहां 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी, वहीं 10 राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि अन्य राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से कोराेना संक्रमण के मामले प्राप्त नहीं हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नये उभरते वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटने और बढ़ने के मामले सामने आये हैं, जबकि तीन राज्यों मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, हांलाकि आज सुबह तक 75 सक्रिय मामले घटने के साथ इसका आंकड़ा 1309 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 12 मामले बढ़ने से संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 632 हो गयी। महाराष्ट्र में 46 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 443 रह गयी और गुजरात में 59 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 1046 रह गयी है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल का नवीनतम आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वहां कोरोना सक्रिय मामले 747 है। कर्नाटक में 146 मामले घटने से कुल सक्रिय मामलें 466 रह गये। तमिलनाडु में 187, उत्तर प्रदेश में 257, राजस्थान में 219, हरियाणा में 106, मध्य प्रदेश में 131, आंध्र प्रदेश में 49, ओडिशा में 52, छत्तीसगढ में 56, बिहार में 37, सिक्किम में 57, पंजाब मेें 47, झारखंड में 21, असम में 30, मणिपुर में 35, जम्मू-कश्मीर में 15, तेलंगाना में नौ, पुड्डुचेरी में छह, गोवा और लद्दाख में पांच-पांच, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा में चार, चंड़ीगढ़ और नागालैंड़ में एक-एक सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों (Experts)ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां मामलों में वृद्धि हो रही है। उप्रेती,आशा
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 19 , 2025, 10:25 PM