नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह (Dr Pankaj Kumar Singh) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल जमाव होने और जल निकासी की व्यवस्था में लापरवाही बरतना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
श्री सिंह ने आज दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों के साथ बैठक में मानसून आने से पहले सीवर और सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई प्रभावी ढंग से कराने के साथ ही जल जमाव से होने वाली जल जनित बीमारियों की प्रभावी रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के पूरे इलाके में मानसून के आने से पहले जलभराव की समस्या को देखते हुए आधुनिक हाइड्रो जेटिंग मशीनों के साथ ऑटोमेटिक डिसेंटर मशीनों (Automatic decanter machines) और सुपर सकर मशीनों से ड्रेनेज सिस्टम और इलाके के सभी छोटे-बड़े नालों की ठीक तरह से सफाई करवाने के सख्त निर्देश दिए ताकि बारिश होने पर किसी भी इलाके में जल भराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विकासपुरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की सभी क्षतिग्रसत पाइप लाइन को तुरंत ठीक करने, सीवर लाइन को दुरुस्त करने के साथ बारिश के मौसम से पहले सभी खुले मेनहोल को ढक्कन लगाकर तुरंत बंद करने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओम विहार, विद्या विहार समेत विकासपुरी के जिस भी वार्ड में सीवर पाइप लाइन बिछाने काम चल रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने इंजीनियरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल जमाव होने और जल निकासी की व्यवस्था में लापरवाही बरतना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जल बोर्ड से संबंधित अधिकारी मानसून आने से पहले खुद मौके पर जाकर जल जमाव वाले संवेदनशील इलाके की पहचान करें और सीवर की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम और नालों की प्रभावी ढंग से साफ-सफाई काराने के साथ मौके पर जाकर मुआयना करने के भी निर्देश दिए। डॉ. पंकज ने यह भी निर्देश दिया है कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के साथ आपसी समन्वय बनाकर तेजी से काम करें और मानसून से पहले जलजमाव वाले संवेदनशील इलाकों की पहचान कर निगरानी के साथ स्वच्छता कायम रखने के ठोस उपाय करें। उन्होंने कहा कि मानसून आने पर लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हमारी सरकार अभी से ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ कई तरह की तैयारियों में जुटी हैं। हमारी प्राथमिकता यह है कि दिल्ली के नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात के साथ ही जल जनित बीमारियों से बचाया जा सके।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 19 , 2025, 09:40 PM