नयी दिल्ली। गूगल (Google) ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online fraud) से बचाने के लिये मंगलवार को यहां सेफ्टी चार्टर की शुरुआत की। गूगल इंडिया की कंट्री मैनेजर प्रीति लोबाना ने यहां सेफर विद गूगल इंडिया समिट में सेफ्टी चार्टर की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, “ भारत को विकसित बनाने के लिये, हमें इंटरनेट और अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे में विश्वास बनाना और उसे बनाये रखना होगा। हमारे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) सिस्टम लगातार नये खतरों और घोटालों का पता लगाने के लिए विकसित होते रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि यह पहल ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटना, साइबर सुरक्षा (cyber security) को मजबूत करना और जिम्मेदार कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को बढ़ावा देना है। गूगल की ये पहल भारत में अपने इकोसिस्टम को और अधिक सुरक्षित करने के लिए की गयी है। सेफ्टी चार्टर के तीन प्रमुख स्तंभ हैं, जिनमें पहला उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाना है, दूसरा उद्यम और सरकारी साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है और तीसरा प्लेटफॉर्म डिजाइन और परिनियोजन में जिम्मेदार एआई को शामिल करना है। इसी के साथ गूगल ने अपने डिजीकवच के माध्यम से 17.7 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षा प्रदान की है, इसके लिए कंपनी ने एआई संचालित सिस्टम का उपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट के माध्यम से कंपनी ने लगभग छह करोड़ फ्रॉड ऐप्स को ब्लॉक किया है, इसके अतिरिक्त गूगल प्ले की सहायता से लगभग 4.1 करोड़ स्कैम ट्रांजेक्शन अलर्ट को जारी किया गया है। साल 2024 में ही लगभग 13,000 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी रोकने में सहायता की है। जीमेल पर भी एडवांस्ड एआई सिस्टम का उपयोग करके हर महीने करोड़ों स्पैम ई-मेल को ब्लॉक किया जाता है। गूगल सिक्योरिटी में इंजीनियरिंग की उपाध्यक्ष हीदर एडकिंस ने कहा,“ एआई बचाव पक्ष की दुविधा को दूर कर रहा है… हमने साइबर अपराधियों द्वारा उनका फायदा उठाने से पहले कमजोरियों का पता लगाने के लिए एआई का उपयोग किया है।”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jun 17 , 2025, 09:12 PM