Car sales: मई में कारों की बिक्री 12.2 प्रतिशत घटी!

Mon, Jun 16 , 2025, 08:21 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. देश में इस वर्ष मई में यात्री कारों की घरेलू बिक्री (Domestic sales) इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,06,952 इकाई के मुकाबले 12.2 प्रतिशत घटकर 93,951 इकाई रह गई।

ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, मई 2025 में घरेलू बाजार (domestic market) में कुल 93,951 कारों की बिक्री की गई, जो मई 2024 की 1,06,952 कारों के मुकाबले 12.2 प्रतिशत कम है। इस अवधि में कारों के निर्यात में 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 28,802 से बढ़कर 33,902 इकाई पर पहुंच गया।

आलोच्य अवधि में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1,82,883 से 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1,96,821 और वैन की बिक्री 10,960 से 12.5 प्रतिशत बढ़कर 12,327 इकाई हो गई। इस तरह इस अवधि में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,00,795 से महज 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,03,099 इकाई पर रही। इस दौरान यात्री वाहनों के कुल निर्यात में 24.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 53,991 से बढ़कर 67,181 इकाई पर पहुंच गया।

इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 16,20,084 के मुक़ाबले 2.2 प्रतिशत बढ़कर 16,55,927 इकाई हो गई। इसी तरह कुल निर्यात 3,13,131 से 21.7 प्रतिशत उछलकर 3,80,979 इकाई पर पहुंच गया। इस अवधि में स्कूटर की बिक्री 5,40,866 से 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507, मोटरसाइकिल की 10,38,824 से बढ़कर 10,39,156 इकाई हो गई। वहीं, मोपेड की बिक्री 40,394 के मुक़ाबले 7.7 प्रतिशत कम होकर 37,264 इकाई रह गई।

आलोच्य अवधि में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 3.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 55,763 इकाई से लुढ़ककर 53,942 इकाई पर आ गई। वहीं, कुल निर्यात 22,740 के मुक़ाबले 36.7 प्रतिशत चढ़कर 31,084 इकाई पर पहुंच गया। इस दौरान यात्री तिपहिया वाहन की बिक्री 45,445 से 2.4 प्रतिशत घटकर 44,354, मालवाहक तिपहिया वाहन की 8,863 से 1.6 प्रतिशत कम होकर 8,720, ई-रिक्शा की 1,203 से 40.1 प्रतिशत गिरकर 720 और ई-कार्ट की बिक्री 252 से 41.3 प्रतिशत लुढ़ककर 148 इकाई पर आ गई।

इस तरह मई 2025 में घरेलू बाजार में सभी श्रेणी के कुल 20,12,969 वाहनों की बिक्री की गई, जो मई 2024 के 19,76,674 वाहनों की तुलना में महज 1.8 प्रतिशत अधिक है। साथ ही कुल निर्यात 3,90,518 से 22.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,538 इकाई पर पहुंच गया।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “सभी वाहन श्रेणियों ने मई 2025 में स्थिर प्रदर्शन किया है।” उन्होंने बताया कि यात्री वाहन खंड ने 3.45 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ मजबूत स्थिति बनाए रखी, हालांकि मई 2024 की तुलना में इसमें 0.8 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज हुई। इसके बावजूद यह मई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री रही।

तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी थोड़ी गिरावट देखी गई, जो मई 2024 की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम रही और इस खंड में 0.54 लाख इकाइयां बिकीं। इसके विपरीत, दुपहिया वाहनों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया और 2.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ मई 2025 में 16.56 लाख इकाइयों की बिक्री हुई।

श्री मेनन ने आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा छह महीनों में कुल 100 आधार अंकों की तीन बार रेपो दर में कटौती तथा सामान्य से अधिक मानसून का पूर्वानुमान, दोनों ही ऐसे सकारात्मक संकेतक हैं जो वहनीयता बढ़ाकर और उपभोक्ता भावना को प्रोत्साहित कर आने वाले महीनों में ऑटो क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।”

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups