नयी दिल्ली।पंप विशेषकर सोलर पंप बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) शुक्रवार को खुल गया जो 17 जून को बंद होगा। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता (Vivek Gupta) ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि 890 करोड़ रुपये के इस आईपीओ से जुटाने वाली राशि का ऋण चुकाने, पूंजीगत निवेश करने और कंपनी के कारोबार को गति देने पर उपयाेग किया जायेगा।
कंपनी आईपीओ के जरिए 890 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के प्रवर्तक विवेक गुप्ता 81 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर कर रहे हैं। कंपनी ने आईपीओ के खुलने से गुरूवार को एंकर निवेशकों के माध्यम से 416.2 करोड़ रुपये जुटाए।
उन्होंने कहा कि ओसवाल पंप्स ने इस आईपीओ के जरिए कुल 1387 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 24 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी, जबकि 24 के गुणक में और शेयर खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए शेयरों का मूल्य दायरा 584 रुपये से 638 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार की पीएम कुशुम योजना (PM Kushum scheme) के तहत उनकी कंपनी के पास अभी 1100 करोड़ रुपये के आर्डर है। इसके अतिरिक्त खुले बाजार में भी कंपनी अपने उत्पादों की बिक्री कर रही है। कंपनी के कुल कारोबार में करीब 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकारी आर्डर के हैं। कंपनी अब सोलर पंप पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है जिससे उसके कारोबार में जबरदस्त तेजी आयी है।
गौरतलब है कि ओसवाल पंप्स की स्थापना साल 2003 में हुई थी। कंपनी ने अपने शुरुआती दौर में लो स्पीड मोनोब्लॉक पंप्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। बाद में अपने प्रोडक्शन की रेंज बढ़ाई और आज की तारीख में ये सोलर पावर्ड और ग्रिड कनेक्टेड सबमर्सिबल पंप्स, मोबाब्लॉक पंप्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स और सोलर मॉड्यूल्स बनाती है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 13 , 2025, 06:41 PM