insensitivity and corruption: संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार के चरम पर है योगी सरकार!

Tue, Jun 10 , 2025, 08:23 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

लखनऊ।आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने आरोप लगाया कि राज्य की योगी सरकार (Yogi government) संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार के चरम पर पहुंच चुकी है। पार्टी के प्रदेश दफ्तर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होने कहा कि बदायूं के महिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाले नवजात शिशुओं को वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखकर इलाज किया जाता है, लेकिन भाजपा सरकार के पास अपने दोस्तों के ऊपर लुटाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए हैं मगर वह प्रदेश में नवजात बच्चों को वेंटिलेटर का सपोर्ट नहीं दे पा रही है। 

उन्होने कहा कि 25 से 30 नवजात बच्चों की मौत वेंटिलेटर का सपोर्ट ना मिलने के कारण हर महीने हो रही है। सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर महिला अस्पताल की डॉक्टर का बयान बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का कहना है कि 3 साल पहले अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हुए नवजात बच्चों की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर की मशीन लगाई गई थी, जिसे चलाने के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत थी। लेकिन संवेदनहीनता की हद है कि उस प्रशिक्षण का कार्य ही तीन साल तक नहीं हो पाया। जिसके चलते वह मशीन कबाड़ में चली गई और हर महीने 25 से 30 बच्चे वेंटीलेटर के सपोर्ट ना मिलने के कारण मरते रहे। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर के महीने में 40 बच्चे भी इस लापरवाही के चलते मर गए।

उन्होने कहा कि इस आपराधिक लापरवाही के जिम्मेदार सभी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। सांसद ने कहा कि क्या वह 20 लाख रुपए की एक मशीन को चलाने के लिए सरकार प्रशिक्षित कर्मचारी रखने में भी सक्षम नहीं है। उन्होंने सुल्तानपुर की घटना का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था इस हद तक चरमरा गई है कि वहां के अस्पताल में एक्सरे की रिपोर्ट कागज पर प्रिंट करके दी जा रही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में 6,239 मरीजों के नाम से 10 करोड़ रुपए डकार लिए गए। उन्होंने बताया कि एक घोटाला 39 अस्पतालों में किया गया है। उन्होने कुंभ में हुई भगदड़ पर कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ में जान गवाने वालों का आंकड़ा छिपाया। यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार पर बहुत बड़ा सवाल उठाता है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि महाकुंभ में होने वाली भगदड़ में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई जबकि एक जिम्मेदार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार 82 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups