छपरा। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हुये आज कहा कि ये दोनों नेता सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार आते हैं, जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, उनका आने का सिलसिला भी समाप्त हो जाता है।
श्री किशोर ने शुक्रवार को 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सारण जिले के परसा और सोनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री गांधी के बिहार दौरे पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्हें गांधी बिहार सिर्फ चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है।
उन्होंने श्री गांधी और श्री मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि दोनों नेता सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार आते हैं, जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, उनका बिहार आने का सिलसिला भी समाप्त हो जाता है। जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि श्री गांधी यहां आकर बिहार की समस्याओं की बात करते हैं लेकिन क्या वो कभी बिहार के किसी गांव में एक रात भी रुके हैं। आज वो बिहार आकर कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि जब वो दिल्ली में कांग्रेस के युवराज थे, तब बिहार में लालू प्रसाद यादव का जंगलराज था, तब उन्हें बिहार में अपराध नहीं दिखता था।
और कुछ समय पहले महागठबंधन की सरकार थी जिसमें उनकी पार्टी भी हिस्सा थी, तब उन्हें बिहार में अपराध नहीं दिखा। उन्हें बिहार की समस्याएं सिर्फ विपक्ष में रहने पर ही क्यों दिखती हैं और सत्ता में आते ही वो सब कुछ भूल जाते हैं। किशोर ने श्री गांधी को याद दिलाया कि जब उनके पिता राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने 1989 में पटना के गांधी मैदान से बिहार के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन बिहार को एक रुपया भी नहीं मिला।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 06 , 2025, 09:09 PM