टोंक: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्धविराम पर अमरीका की मध्यस्थता बर्दाश्त नहीं है। पायलट गुरुवार को राजस्थान में टोंक में बैरवा धर्मशाला में 31 लाख रूपये की राशि से नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति के व्यापार का लालच देकर युद्धविराम कराने के बयान का खण्डन नहीं किया जाना बयान की पुष्टि करने जैसा है।
पायलट ने कहा कि पहलगाम में हुई पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की घटना देश पर आक्रमण था। जब देश की सुरक्षा पर कोई बात आती है कि तो यह संदेश जाना चाहिए कि देश की सुरक्षा, एकता, अखण्डता के मुद्दे पर सारे 140 करोड़ देशवासी एकजुट हैं और यह संदेश विपक्ष देता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऐसे समय में सभी देशवासियों ने, सम्पूर्ण विपक्षी दलों, राजनीतिक दलों ने एकजुटता का संदेश देते हुए एक स्वर में कहा कि पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाना चाहिए और देश की भावना के अनुरूप सेना ने वह किया भी।
पायलट ने ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करने के साथ ही उनके परिजनों को भी साधुवाद देते हुए उनके त्याग को नमन किया। राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शक्ति के कई केंद्र बन चुके हैं। आपस में इतना खिंचाव हो चुका है कि प्रशासन पर उसकी पकड़ खत्म हो चुकी है। सरकार पंचायतों और निकायों के चुनाव कराने को तैयार नहीं है। मनमर्जी से परिसीमन किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि राजनीतिक सुविधा को देखकर परिसीमन किया जा रहा है।
कांग्रेस ने भी किया था परिसीमन, परन्तु प्रशासनिक मापदण्डों, जनता एवं जनप्रतिनिधियों की भावना के अनुसार परिसीमन किया था। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी ही मनमर्जी से परिसीमन कर ले, जनता भाजपा के कार्यकाल से ऊब चुकी है और जब भी चुनाव होंगे, जनता कांग्रेस को आशीर्वाद प्रदान करेगी। पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्राम पंचायत बमोर, लवादर एवं सोनवा का दौरा करके ग्रामीणों से संवाद किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 06 , 2025, 08:16 AM