नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह रैलियों में आपरेशन सिंदूर बेचने लगे हैं। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर कहा , ''रैलियों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बेचने लगे प्रधानमंत्री मोदी। भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। भारतीय सेना (Indian Army) अपने साहस और पराक्रम से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस भारत में लाने जा रही थी लेकिन ऐन मौके पर अमेरिका के दबाव में प्रधानमंत्री ने युद्धविराम करके देश को धोखा दे दिया।''
आप ने कहा , “अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों और भाषण में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण कर रहें हैं। श्री मोदी ने ये जवाब नहीं दिया कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले वो आतंकवादी कहाँ हैं लेकिन वह सेना के जवानों के साहस और वीरता का इस्तेमाल अपने चुनावी फ़ायदे के लिए कर रहे हैं।”
आप नेता संजय सिंह ने कहा , ''सिंदूर का सौदागर। मोदी जी आप एक संवेदनशील राज नेता हैं। देश की बहनों के माथे का सिंदूर उजड़ गया उनके घरों में मातम छाया है और आप ‘सिंदूर पर वोट का सौदा’ करने निकल पड़े। देश आपसे पूछ रहा है “कहाँ हैं वो आतंकवादी जिन्होंने बहनों के सिंदूर उजाड़े? वो कब मारे जायेंगे?”
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 22 , 2025, 04:35 PM