नयी दिल्ली। जनता दल- यूनाइटेड (Janata Dal-United) कहा है कि बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Leader Tejaswi Yadav) के आरोपों को जनता गंभीरता से नहीं लेती है और झूठ बोलने पर उन्हें सत्ता नहीं मिल सकती।
जनता दल युनाइटेड - जद यू (Janata Dal United - JD(U) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने रविवार को यहां कहा कि झूठ बोलने से जनता सत्ता की बागडोर तेजस्वी यादव को नहीं सौंपने वाली है।
श्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं।
आरोपों पर पलटवार करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य में 12 लाख नौकरियां एवं 38 लाख रोजगार देने के लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया है और देश के पहले तीन राज्यों में बिहार का नाम शामिल हो चुका है ।
श्री प्रसाद ने पलायन बढ़ने के आरोपों पर कहा कि अब तो राज्य में “रिवर्स माइग्रेशन” हो रहा है । स्पष्ट है कि लाखों लोग जो राष्ट्रीय जनता दल- राजद के जंगलराज में बिहार से बाहर गए थे, उनमें लाखों लोग वापस लौट आए हैं । पलायन के आंकड़े निरंतर घट रहे हैं ।
अपराध बढ़ने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए जदयू नेता ने कहा कि प्रति लाख व्यक्ति के अपराध दर के आधार पर देश के बेहतर क़ानून व्यवस्था के राज्यों में बिहार शामिल हुआ है ।अब पति और बच्चों की सकुशल वापसी के लिए माताएं जंगल राज के दौर की तरह मन्नतें नहीं माँगती हैं क्योंकि उन्हें राज्य में सुशासन की सरकार पर भरोसा है । उन्होंने कहा कि लालू राज में वर्ष 2005 तक 817 थाने थे। उनके भवन जर्जर थे। पुलिस बल मात्र 42 हजार 480 थी लेकिन अब थानों की संख्या बढ़ कर 1380 हो चुकी है वहीं पुलिस बल की संख्या भी बढ़ कर एक लाख 10 हजार हो चुकी है । पुलिस बल में दो लाख 29 हज़ार से ज़्यादा पुलिस कर्मियों की भर्ती का लक्ष्य है ।
श्री प्रसाद ने राज्य में भ्रष्टाचार के बढ़ने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि अब जिस पार्टी के सुप्रीमो भ्रष्टाचार के मामले में सजायफ़्ता हों और स्वयं श्री तेजस्वी यादव 'ज़मीन दो नौकरी लो' के बहुचर्चित घोटाले में अदालतों के चक्कर काट रहे हों , उन्हें तो कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि भ्रष्टाचार पर वह सवाल करें ।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, May 18 , 2025, 12:55 PM