मुंबई। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) तनाव से सहमे निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह करीब डेढ़ प्रतिशत तक लुढ़के घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की अगले सप्ताह अप्रैल के जारी होने वाली थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े पर नजर रहेगी।
ये भी पढ़े :- Petrol and Diesel : पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित
बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1047.52 अंक अर्थात 1.3 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर आठ कारोबारी सत्र के बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 79454.47 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (National Stock Exchange (NSE) का निफ्टी 338.7 अंक यानी 1.4 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24008.00 अंक पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई (BSE) की दिग्गज कंपनियों की ही तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 596.37 अंक अर्थात 1.4 प्रतिशत लुढ़ककर सप्ताहांत पर 42111.50 अंक और स्मॉलकैप 623.59 अंक यानी 1.3 प्रतिशत कमजोर रहकर 46741.95 अंक रह गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों की धारणा पर इसका सीमित प्रभाव देखने को मिला है। इस वर्ष अप्रैल में निरंतर विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) और रिकॉर्ड वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत दिया, जिससे बाजारों में स्थिरता बनी रही। कमजोर अमेरिकी डॉलर और स्थिर कच्चे तेल की कीमतों ने विदेशी निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है।
भारत-ब्रिटेन के बीच संभावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की सकारात्मक चर्चा ने विशेष रूप से कपड़ा, ऑटोमोबाइल और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में तेजी को समर्थन दिया। वैश्विक स्तर पर भी संकेत उत्साहवर्धक रहे हैं। अमेरिका की फेडरल रिजर्व ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की नीतिगत बैठक के सतर्क रुख के बावजूद अमेरिका और चीन व्यापार वार्ता की संभावित बहाली तथा अमेरिका और ब्रिटैन व्यापार समझौते को लेकर आशावाद ने वैश्विक बाजारों को सहारा दिया।
इसके साथ ही पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा ब्याज दरों में कटौती के फैसले ने क्षेत्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया, जिससे निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ।
बाजार की अगले सप्ताह दिशा निर्धारित करने में घरेलू स्तर पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े अहम भूमिका निभाएंगे। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मुद्रास्फीति के दबाव में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव एक महत्वपूर्ण जोखिम बना हुआ है। बावजूद इसके बाजार को उम्मीद है कि भारत की कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य शक्ति इस संकट को जल्द सुलझा लेगी।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो, तेल एवं गैस, एनर्जी और सर्विसेस जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा। सेंसेक्स 294.85 अंकों की बढ़त के साथ 80796.84 अंक और निफ्टी 114.45 अंकों की तेजी लेकर 24461.15 अंक पर रहा।
टैरिफ और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उसके संभावित प्रभावों को लेकर बढ़ती चिंताओं से वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत 19 समूहों में हुई बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 155.77 अंक का गोता लगाकर 80,641.07 अंक और निफ्टी 81.55 अंक की गिरावट लेकर 24379.60 अंक पर आ गया।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद ब्रिटेन के साथ हुए एफटीए और एफआईआई के मजबूत रुख की बदौलत हुई चौतरफा लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स 105.71 अंक उछलकर 80,746.78 अंक और निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24414.40 अंक पर पहुंच गया।
विश्व बाजार में तेजी रहने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सतर्क निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 411.97 अंक का गोता लगाकर 80,334.81 अंक और निफ्टी 140.60 अंक लुढ़ककर 24273.80 अंक पर आ गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव से डरे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स 880.34 अंक टूटकर 79,454.47 अंक पर आ गया। साथ ही निफ्टी 265.80 अंक लुढ़ककर 24008.00 अंक पर बंद हुआ।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, May 11 , 2025, 01:01 PM