Oil companies: केंद्र सरकार के संरक्षण में तेल कंपनियां जनता को लूट रही:बैज

Sun, Apr 27 , 2025, 10:55 PM

Source : Uni India

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के संरक्षण में तेल कंपनियां जनता को लूट रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में क्रूड ऑयल के दाम (price of crude oil) के अनुपात में भारत में जिस रेट में पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। पेट्रोलियम कंपनियां डीजल और पेट्रोल पर 16 रुपये प्रति लीटर से अधिक का मुनाफा कमा रही है जबकि मोदी सरकार 37 रुपये का टैक्स ले रही है।

श्री बैज ने रविवार को कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल (profit on petrol) पर मुनाफा कम करके आम आदमी को राहत देने के बजाय पेट्रोल, डीजल के दामों में और बढ़ोत्तरी कर दिया है। गत पांच साल में मोदी सरकार ने 35 लाख करोड़ पेट्रोल व डीजल पर टैक्स वसूला है।

श्री बैज ने कहा कि एक तरफ जहां क्रूड ऑयल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऐतिहासिक तौर पर न्यूनतम स्तर में आ गया है, दूसरी तरफ मोदी सरकार सेंट्रल एक्साइज में दो रुपए की बढ़ोतरी करके जनता की जेब में डकैती कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। पिछले कुछ दिनों में अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 16 प्रतिशत घटा है लेकिन डीजल, पेट्रोल के दाम कम होने के बजाए बढ़ ही रहे हैं। अंतराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल 65 डॉलर प्रति बैरल के न्यूनतम रिकॉर्ड के आसपास है जो 2014 की तुलना में लगभग आधा है लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं देकर केंद्र की मोदी सरकार और तेल कंपनियां अपने जेब में डाल रही है।

श्री बैज ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में अचानक 50 रुपए की वृद्धि आम जनता के प्रति अन्याय है। उज्ज्वला योजना के नाम पर ढोल पीटने वाली मोदी सरकार ने गरीब जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। केंद्र सरकार के द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि उज्ज्वला के हितग्राही और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के ऊपर यह अनुचित बढ़ोतरी लागू होगी। श्री मोदी निर्मित महंगाई के चलते उज्ज्वला के 90 प्रतिशत हितग्राही दोबारा अपने गैस सिलेंडर को रिफिल करने की स्थिति में नहीं थे, अब 50 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी भरकम बढ़ोतरी से बचे खुचे उज्ज्वला हितग्राही अपना सिलेंडर कैसे रिफिल करा पाएंगे?

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मुनाफाखोरी की भूख के चलते हैं देश की जनता महंगाई की समस्या भोग रही है। डीजल, पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाकर और नए-नए शेष लगाकर मोदी सरकार आम जनता की जीत पर डकैती करके लाखों करोड़ रुपए अतिरिक्त मुनाफा कमा रही है, यही नहीं पेट्रोलियम कंपनियों के कमीशन भी मोदी सरकार ने बढ़ा दिए जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा है। महंगे डीजल, पेट्रोल का असर ट्रांसपोर्टिंग के महंगी दर के चलते आम उद्योग की वस्तुओं पर भी पढ़ रहा है जिससे दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं दिनों दिन महंगी होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी सरकारों का फॉक्स आम जनता की समस्या दूर करने में नहीं है बल्कि बेरहमी से टैक्स वसूल करने वाली सरकार का सीधा फॉक्स महंगाई बढ़ाकर मूल्य वृद्धि करने में है ताकि अधिक कीमत पर बेची गई वस्तुओं पर अधिक दर से अधिक कर वसूला जा सके। देश की जनता को गैर जरूरी मुद्दों में उलछाकर मोदी सरकार आम जनता का जेब काट रही है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups