कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कन्नौज में कबीना मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) की सभा में हंगामे और नारेबाजी की घटना (ruckus and sloganeering) को गंभीरता से लेते हुये पार्टी के जिला मंत्री अजय वर्मा समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने मंत्री की सभा में नारेबाजी कर विरोध जताने वालों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। पार्टी का कहना है कि इस घटना से पिछड़े वर्ग के कार्यकताओं में रोष है।
गौरतलब है कि तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऑडिटोरियम में गुरुवार को डा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित एक समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के खिलाफ मंच से नारेबाजी शुरू हो गई। उस समय मंच पर प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत और जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया मौजूद थे।
नारेबाजी कर रहे लोगों का आरोप था कि लोधी समाज की एक बेटी की गुमशुदगी और उसके परिजनों की ओर से मंत्री असीम अरुण पर जातिवादी व्यवहार का आरोप लगाया गया था। हंगामा कर रहे लोगों के अनुसार जब पीड़िता के परिजन मंत्री से इंसाफ की उम्मीद लेकर उनके पास पहुंचे, तो उन्हें कथित तौर पर यह जवाब मिला कि “हमारा यही काम रह गया क्या।” मंत्री की सभा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता कुर्सियों पर चढ़कर असीम अरुण विरोधी नारे लगाने लगे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने रोकने की कोशिश की तो धक्कामुक्की की।अफरा-तफरी और हंगामा के बीच कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करना पड़ा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 25 , 2025, 12:16 PM