जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से हरियाणा में कैथल के रामपाल कश्यप (Rampal Kashyap of Kaithal) की मुलाकात को अपनत्व, समर्पण एवं आदर के अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा है कि यह जन-जन के मन में प्रधानमंत्री के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव नजर आ रहा है।
भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री और श्री रामपाल कश्यप की यह स्नेहिल भेंट न केवल असाधारण जनसमर्थन को रेखांकित करती है बल्कि यह जनसामान्य के हृदय में देश के प्रधानसेवक के प्रति निश्चल अपनत्व एवं असीम विश्वास का अनुपम उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि इस मिलन से प्रतिबिंबित होता है कि जन-जन के मन में प्रधानमंत्री के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार को कैथल के रामपाल कश्यप ने मोदी से मुलाकात की। कश्यप ने 14 वर्ष पहले व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वह उनसे मिल नहीं लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। मोदी ने कश्यप को जूते पहनाकर उनके इस प्रण को पूरा कराया। इसके बाद अब श्री कश्यप ने जूते पहनना शुरू कर दिया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 15 , 2025, 11:56 AM