लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को माफ करते हुये उन्हे पार्टी में एक और मौका देने का निर्णय लिया है। पिछले दिनो सुश्री मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी कोर्डिनेटर पद से निष्कासित करने के बाद निकाल दिया था। उनका कहना था कि आकाश अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में है और पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं।
पार्टी से निकाले जाने से आहत आकाश आनन्द ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट के जरिये बसपा सुप्रीमो को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुये उनके प्रति प्रति सम्मान का इजहार किया और अपने कृत्य पर माफी मांगी। आकाश के माफी मांगने के कुछ घंटों बाद बसपा सुप्रीमो ने भतीजे को पार्टी में एक और मौका देने का फैसला सुनाया।
सुश्री मायावती ने एक्स पर लिखा “ आकाश आनंद द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय। वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूँ और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूँगी, मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूँ व रहूँगी। ”
उन्होने कहा “वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी माँगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है। किन्तु आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। ”
इससे पहले आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया “ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”
उन्होने कहा “ कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”
आकाश ने कहा “ आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।” गौरतलब है कि इससे पहले सुश्री मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी भी नियुक्त किया था मगर उन्हे पार्टी से निकाले जाने के बाद कहा था कि अब उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 14 , 2025, 08:12 AM