विपक्षी सदस्यों ने की राज्य सभा में रेलवे में यात्री सुविधा के स्तर में गिरावट की आलोचना, सफाई के साथ संरक्षा तथा सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की

Mon, Mar 17 , 2025, 03:08 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली। विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को राज्य सभा में रेलवे में यात्री सुविधा (passenger facilities) के स्तर में गिरावट के आलोचना की और खान-पान तथा डिब्बों में सफाई के साथ संरक्षा तथा सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) के काम-काज पर दूसरे दिन की चर्चा में भाग लेते हुए सदस्यों ने रेलमंत्री से अपने-अपने राज्यों के विभिन्न स्थानों के लिए रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी। पिछले सप्ताह इस विषय पर चर्चा अधूरी रही थी। पिछले सप्ताह शुरू हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संजय सेठ ने रेलवे में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए वर्तमान सरकार के विभिन्न कामों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे आज जिस गति से काम हो रहा है, जिस तरह वंदेभारत (Vande Bharat)और अन्य अच्छी गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है, सुरक्षा बढ़ाने के काम किए जा रहे हैं, वह अभूतपूर्व है।

अन्नाद्रमुक के डॉ एन तंबी दुरै ने रेलवे में साफ सफाई तथा यात्रियों दिए जाने वाले भोजन जैसी सेवाओं और सुविधाओं में गिरावट की शिकायत की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रेलवे के हर डिब्बे में यात्रियों और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर डिब्बे में विशेष सुरक्षा कर्मी या पुलिस कर्मी तैनात करने के बारे में विचार किया जाना चाहिए। भाजपा के अखिलेश कुमार ने हाल में सम्पन्न प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Maha Kumbh) में प्रस्तावित 13,000 की जगह 17 हजार विशेष रेलगाड़ियां चलाने और करोड़ों तीर्थयात्रियों को संभालने के रेलवे के काम के लिए रेलवे नेतृत्व की सराहना की।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर से नयी दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन चालू किए जाने और शाहजहांपुर में डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव दिए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में रेलवे के पास बहुत बड़ी जमीन का उपयोग नहीं हो रहा है जिसे वहां की नगरपालिकों को हस्तांतारित कर दिया जाना चाहिए।
आईएनडी के अजित कुमार भुइयां ने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे भारतीय रेल के सबसे पुराने डिवीजनों में है, लेकिन उसके साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है। उन्होंने रेलवे के ग्रुप दो और तीन की सेवाओं में असम से समुचित अनुपात में भर्तियां नहीं होने की शिकायत भी की।

भाजपा के नरहरि अमीन के कहा कि पिछले 10 साल में रेलवे का बजट चार गुना हो गया है। रेलवे की अवसंरचान सुविधाओं में विस्तार, विद्युतीकरण और रेल सेवाओं में सुधार के क्षेत्र में सरकार के कामकाज की सराहना की। भाजपा के राजीव भट्टाचार्य ने विकसित भारत के लक्ष्य में वंदेभारत रेलगाड़ियों के की संख्या में लगातार वृद्धि और उनके नेटवर्क में विस्तार के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में पूर्वोतर में रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ है और अगरतला पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है। तमिल मानिला कांग्रेस (एम) के जीके वासन ने रेलवे को आर्थिक विकास , सांस्कृति और पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण उपक्रम बताया।

उन्होंने रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए गए कामों को सराहनीय बताया और कहा कि लोग देश में पहली बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कुंभकोण -2028 के लिए रेलवे सुविधाओं के आधुनिकीकरण और वहां के लिए नयी रेले शुरू करने की मांग की। रामेश्वर तेली ने रेल मंत्री को एक ऊर्जावान मंत्री बताते हुए कहा कि पिछली राजग के समय में रेलवे की सुरक्षा के लिए 2013-14 में 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था और इस बार के बजट में यह राशि बढ़ा कर 1.16 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने विस्टा डोम ट्रेन, आधुनिक स्टेशनों के विकास तथा विद्युतीकरण के क्षेत्र में इस सरकार के कार्यकाल में उल्लेखनीय प्रगति का उल्लेख किया।

श्री तेली ने गुवाहाटी से डिब्रुगढ़ के बीच बंदे भारत ट्रेन जल्द चलाने की मांग की। दुलिया जान में राजधानी एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग भी की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एए रहीम ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा को अधिक गंभीरता से लेने की मांग की । उन्होंने कहा कि इसके लिए उपकरण और मानव शक्ति दोनों उचित समन्वय रखने की जरूरत है। उन्होंने रेलवे में लोकाे पायलट के 20,000 पद खाली होने की बात करते हुए कहा कि इससे वर्तमान कार्यबल पर दबाव बढ़ता है जो सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। पिछले पांच साल में रेलवे की लापरवाही के कारण 360 से अधिक रेल कर्मियों की जान गयी है।

उन्होंने कहा कि केरल में रेलवे में मांग के अनुरूप रेलगाड़ियों की संख्या और रेल अवसंरचना का विस्तार नहीं किया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पीपी सुनीर ने रेलवे में दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वंदेभारत ट्रेनों के चालू किए जाने की खबरें सुर्खियों में रहती है पर गाड़ियों में क्षमता से अधिक भीड़ा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने रेलवे में उद्घाटनाें और व्यक्तियों के प्रचार की संस्कृति की आलोचना कहा कि रेलवे जनता की सेवा के लिए किसी की राजनीति के लिए नहीं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups