पटना। बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सरकार से 2005 से पहले और बाद के कामों का ब्योरा बताने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपेक्षा की है कि तुलनात्मक ब्योरा (Comparative details) बताने में सरकार ईमानदारी बरतेगी और जो कुछ भी बताएगी वह तथ्यों और प्रमाणिकता के साथ होना चाहिए। गगन ने गुरूवार को कहा कि तुलनात्मक ब्योरा बताने में सरकार की ईमानदारी से बिहार की जनता यह जान सकेगी कि कौन झूठ बोल रहा है, और कौन सत्य बोल रहा है। उन्होंने कहा अबतक तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) केवल प्रपंच और प्रोपगंडा के आधार पर हीं राजद के बारे में गलत धारणा बनाकर लोगों को गुमराह करते रहे हैं और लाभ उठाते रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार (state government) को यह बताना चाहिए कि 1990 और 2005 के बीच बिहार को सभी योजनाओं को मिलाकर केन्द्र से कितना आर्थिक सहयोग मिला। विशेषकर 1998 से लेकर 2004 तक जब केन्द्र में राजग की सरकार थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) केन्द्र में मंत्री थे तो केन्द्र से बिहार को कितना आर्थिक सहयोग दिया गया था। यहां यह भी ख्याल रखना होगा कि 2000 रिपीट 2000 तक झारखंड भी बिहार का ही हिस्सा था।
उसी प्रकार राज्य सरकार को यह भी बताना चाहिए कि 2005 से 2014 तक बिहार को विभिन्न योजनाओं में केन्द्र से कितनी राशि मिली और 2014 से अबतक कितनी राशि मिली। केन्द्रीय मंत्री के रूप में लालू प्रसाद ने बिहार में कितने कारखाने लगाये। गगन ने कहा कि सरकार को अपने ब्योरे में यह भी बताना चाहिए कि 1990 में जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने थे तो बिहार पर कितने का कर्ज था और जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री पद से हटीं तो राज्य सरकार के खजाने में कितनी राशि सरप्लस थी और आज बिहार पर कितने का कर्ज है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Mar 13 , 2025, 02:30 PM