उदयपुर। केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय (Union Ministry of Youth and Sports) की ओर से आयोजित किये जा रहे विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम (Bharat Yuva Sansad Program) में अब तक 500 से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवाया है। युवा संसद के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च कर दी गई है। उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय (Meera Kanya Mahavidyalaya) में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मीरा कन्या महाविद्यालय की प्रोफसर और युवा संसद की संयोजक डॉ सुनीता आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर, सलूम्बर और राजसमन्द जिले के 18 से 25 वर्ष तक के युवा कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। किसी भी संकाय के रेगूलर या प्राइवेट स्टूडेंट और पढ़ाई छोड़ चुके युवा भी शामिल हो सकते हैं। ‘विकसित भारत से आप क्या समझते हैं‘ इस विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर 16 मार्च तक अपलोड करना होगा।
द्वितीय चरण में चयनित 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में एक राष्ट्र एक चुनावः विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त विषय पर अपने विचार रखेंगे। 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय युवा संसद राजस्थान विधानसभा में होने की संभावना है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Mar 12 , 2025, 12:12 PM