सिरसा। साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरियाणा के सिरसा जिला की साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर धोखाधड़ी के मामले (Cyber fraud cases) में संलिप्त तीन और आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान वासुदेव पुत्र मनोज कुमार (Manoj Kumar) निवासी मदेरना कालोनी कालका मंदिर, जोधपुर (राजस्थान) ,रणजीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र राम सिंह,राजपुरोहित हाऊस नंबर 117 सी नजदीक कालका मंदिर जोधपुर (राजस्थान ) व मयूरसेन पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी देवरो की ढाणी गांव पलीना जिला फलोदी हाल मदेरना कालोनी, जोधपुर (राजस्थान) के रुप में हुई है ।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि सुनीता रानी पत्नि सुभाष चंद्र निवासी एडीसी कॉलोनी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते कुछ दिन पहले उसे एक कॉल प्राप्त हुई की आप घर बैठे वर्क फॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते है । उन्होंने यह भी बताया कि आपको मोबाइल फोन पर आए लिंक को क्लिक करने के बाद टास्क पूरा करना होगा,और टास्क पूरा होने के बाद मोटे मुनाफे का बोनस भी मिलेगा । लालच में आकर उनकी वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लिया और एक लॉगिन आईडी बनाकर 83 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आ लिंक को क्लिक किया तो और पैसे डालने की डिमांड की गई ,मैने अपनी राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उनकी वेबसाइट बंद हो गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 12 अक्टूबर 2024 को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू कर उनकी निशानदेही पर 8 हजार 500 रुपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने अनुराग पुत्र परमेश्वर निवासी वार्ड नंबर 54 शिव नगर,थाना महामंदिर,जोधपुर राजस्थान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 10 , 2025, 07:17 PM