भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh Assembly session) के पहले दिन आज कांग्रेस के विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब (demonstrated with black cloth masks) और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार (Bharatiya Janata Party government) पर बजट सत्र की अवधि कम करने का आरोप लगा रहे थे।
इस दौरान श्री सिंघार ने कहा कि सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती और विपक्ष के सवालों से बच रही है। साथ ही जनता के मुद्दों से अपना मुंह छिपा रही है। इसी को लेकर सभी कांग्रेस विधायक सांकेतिक रूप से चेहरे पर काले कपड़े का नकाब पहनकर आये हैं और मांग कर रहे हैं कि जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए सत्र की अवधि बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाए।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 10 , 2025, 01:39 PM