जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी (Tourism Minister Diya Kumari) ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के प्रति लोगों का बहुत उत्साह बताते हुए कहा है कि इसके माध्यम से दुनियाभर के लोग राजस्थान की कला एवं संस्कृति (art and culture) से रूबरू होंगे वहीं राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि प्रदेश में इस तरह के आयोजन ज्यादा से ज्यादा किए जाए। सुश्री दिया कुमारी रविवार रात जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 25वें आईफा के कार्यक्रम (25th IIFA event) में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है।
आईफा आयोजन होने के बाद भी हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान में इस तरह के ज्यादा से ज्यादा आयोजन किए जाए। इस दौरान उनसे हर बार राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से परिधान पहनने का सवाल करने पर सुश्री दिया कुमारी ने कहा कि उन्होंने बजट के समय राजस्थानी साड़ी पहनी थी, आईफा की शुरुआत में फाल्गुनी साड़ी पहनी और आज कोटा डोरिया की साड़ी पहनी है। मतलब हम स्थानीय पर्यटन के साथ-साथ वहां से जुड़ी हुई छोटी-छोटी चीजों को भी प्रमोट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज कई बड़े कलाकार यहां मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, वे राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। फिल्म कलाकार राजस्थान में कई जगह जाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहें हैं। इससे राजस्थान में पर्यटन को मजबूती मिलेगी। आईफा के माध्यम से पूरा विश्व राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू होगा। इस तरह के आयोजन होने से में पर्यटन बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर बढ़ रहा है। भारत में म्यूजिक, डांस, स्टोरी टेलिंग की बड़ी विरासत है। भारत में कंसर्ट्स के लिए बहुत बड़ा कंज्यूमर वर्ग है। यहां कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए काफी स्कोप है। हम राजस्थान में भी कॉन्सर्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में गत दस सालों में लाइव इवेंट्स और कॉन्सर्ट का चलन बढ़ा है, इससे पता चलता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए व्यापक संभावनाएं हैं। इसको लेकर हम प्रयास करेंगे कि राजस्थान में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हों। श्री मोदी के संकल्प ‘विकसित भारत’ के निर्माण में पर्यटन क्षेत्र भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कई फिल्मी सितारों को अलग-अलग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए आईफा अवार्ड दिए। आईफा अवार्ड 2025 के वितरण के दौरान फिल्मी सितारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिनमें राजस्थान की झलक भी देखने को मिली।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 10 , 2025, 11:57 AM