नयी दिल्ली। डीह्युमिडिफिकेशन (Dehumidification) और पर्यावरण नियन्त्रण समाधान प्रदाता ब्राय-एयर (Bry-Air) ने अपनी 60वीं वर्षगांठ पर जलवायु परिवर्तन से निपटने और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीकों के लॉन्च की योजनाबनाई है। पाहवा समूह के अध्यक्ष एवं ब्राय- एयर के प्रबंध निदेशक दीपक पाहवा ( Deepak Pahwa) ने गुरूवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा “ उद्योग जगत में 60 साल पूरे करना गर्व की बात है। निरंतर इनोवेशन के परिणामस्वरूप हम 84 पेटेंट लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम अपनी व्यापक पहुंच के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे। हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट में लगातार इनोवेशन के साथ बाज़ार की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अपनी प्रतिबद्धता पर खरे उतरते हुए हम ऐसे कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ऐप्लीकेशन्स लेकर आते हैं जो जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती को हल करने में कारगर हों।
एक ज़िम्मेदार संगठन के रूप में हम आधुनिक एर्ब्ज़ाप्शन तकनीकों की मदद से विभिन्न उद्योगों में उर्जा की खपत को कम करने तथा भविष्य में भी निरंतर इनोवेशन्स लाते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘इनोवेशन इज़ लाईफ’ के दृष्टिकोण के साथ ब्राय-एयर आने वाले समय में भी पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदाराना विकास को सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीकों एवं स्थायी प्रथाओं पर काम करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों वाले कंपनी ने इनोवेशन, तकनीकी प्रगति एवं सस्टेनेबिलिटी के छह दशक सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। पाहवा ग्रुप की प्रमुख कंपनी के रूप में ब्राय-एयर के आधुनिक, ऊर्जा प्रभावी प्रोडक्ट्स एवं समाधान दुनिया भर के लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं। 1964 में अमेरिका में आर्ट हार्म्स द्वारा ब्रायंट की शाखा के रूप में स्थापित ब्राय-एयर, डैसीकैंट आधारित डीह्युमिडिफायर के निर्माता कैरियर कॉर्पोरेशन का एक प्रभाग है, तथा एब्ज़ॉर्प्शन आधारित तकनीकों में ग्लोबल लीडर बन चुका है। ब्राय-एयर में ऊर्जा दक्षता और स्थायित्व (सस्टेनेबिलिटी) सिर्फ भावी लक्ष्य ही नहीं बल्कि आज के दौर के अनुकूल बुनियादी ढांचे हैं, जिस पर इसके सभी प्रोडक्ट्स एवं समाधान आधारित हैं। मटीरियल साइंस में निरंतर प्रगति करते हुए ब्राय-एयर एर्ब्ज़ाप्शन आधारित तकनीकों की सीमाओं को पार कर सबसे आधुनिक प्रोडक्ट्स तैयार करता है।
श्री पाहवा ने कहा कि अक्टूबर 2024 में ब्राय-एयर ने भावी तकनीकों के लिए 7 पेटेंट फाईल किए हैं। आज ब्राय-एयर कार्बन कैप्चर, एनएमपी रीकवरी तथा हरित हाइड्रोजन के लिए एयर टू वॉटर जनरेटर्स जैसे नए डोमेन्स में प्रवेश के लिए तैयार है। ये तकनीकें जलवायु परिवर्तन जैसे सबसे गंभीर मुद्दों को हल करने में कारगर साबित हो रही हैं। मौजूदा डोमेन डीह्युमिडिफिकेशन की बात करें तो ब्राय-एयर उर्जा दक्षता में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है, जो डीह्युमिडिफायर के संचालन की लागत को काफी कम करते हुए रोटर रीजनरेशन तापमान को 80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा चुका है। इसके अलावा लो-ड्यू पॉइन्ट डीह्युमिडिफायर भी दुनिया भर में लिथियम-आयन सैल के निर्माण के लिए डीह्युमिडिफिकेशन के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। इसकी मौजूदा और भावी सभी तकनीकों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये कम से कम उर्जा की खपत के साथ अधिकतम आउटपुट देती हैं, ऐसे में यह सबसे स्थायी एवं उर्जा प्रभावी विकल्प है। कार्बन कैप्चर के साथ, ब्राय-एयर ऐसे समाधान लेकर आता है, जो हवा में से कार्बन को दूर करें। इसी तरह एयर वाटर जनरेशन के साथ यह उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी है जहां पानी की कमी रहती है, साथ ही हरित हाइड्रोजन में भी योगदान दे रहा है। दुनिया भर में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने की प्रतिबद्धता के साथ ब्राय-एयर ने प्रोडक्ट डिज़ाइन से लेकर मैनुफैक्चरिंग और सीएसआर प्रयासों तक- अपने संचालन के हर पहलु में सस्टेनेबिलिटी को शामिल किया है। निरंतर इनोवेशन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कंपनी सुनिश्चित करती है कि दुनिया भर के उद्योगों को उर्जा-बचाने वाले समाधानों से लाभ मिले, जो प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित बनाए रखते हुए संचालन की दक्षता को बेहतर बना सकें।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Feb 27 , 2025, 06:19 PM