Nitish Recruitment: बिहार में बड़े पैमाने पर होगी बहाली : नीतीश

Tue, Feb 04 , 2025, 06:28 PM

Source : Uni India

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली किये जाने की घोषणा करते हुए आज कहा कि इसके लिए विभागों में रिक्त पड़े पदों काे चिन्हित किया जा रहा है। कुमार मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सांकेतिक रूप से नवनियुक्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में कहा, “पुनः हम बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां की समस्याओं और जरूरतों से अवगत हो रहे हैं। हमलोगों को जिन समस्याओं या जरूरतों की जानकारी मिल रही है उनका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बहाली भी की जाएगी। इसके लिए विभागों में रिक्त पड़े पदों को चिन्हित किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी, जिससे आप सभी भंलीभांति अवगत हैं। हमलोग प्रारंभ से ही बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। मैं आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से यही अपेक्षा करूंगा कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करेंगे। मैं एक बार फिर से आप सभी नवनियुक्त अध्जर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”

 कुमार ने कहा कि ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चयनित 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं में जल संसाधन विभाग के द्वारा नवचयनित 2,338 अभ्यर्थियों, योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत 1273, ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत 759, पथ निर्माण विभाग के 530, लघु जल संसाधन विभाग के 484, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 478, भवन निर्माण विभाग के 430 तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से नवचयनित 49 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) एवं विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के सचिव, वरीय अधिकारी एवं नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Pune Crime : पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक के बाद एक लगातार 43 बदमाशों को किया  गिरफ्तार; जानें क्या है प्रकरण ?
GST Savings Festival: बचत और स्वदेशी’: पीएम मोदी ने GST बचत उत्सव की शुरुआत का स्वागत किया
Pakistani Airstrike : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर पाकिस्तानी सेना का हवाई हमला! महिला और बच्चों समेत 30 आम नागरिकों की मौत, दर्जनों लोग घायल
नेपाल के बाद अब फिलीपींस में भी Gen Z प्रदर्शन! बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं से जुड़े घोटाले को लेकर सड़कों पर उतरे युवा, 95 पुलिसकर्मी घायल, 216 गिरफ्तार
तुतला भवानी का होगा कायाकल्प! पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने  12 करोड़ रुपये की लागत जारी की, वॉकवे ब्रिज का भी होगा निर्माण

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups