Worli hit and run case: वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपित मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी

Wed, Jul 10 , 2024, 10:11 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। वर्ली हिट एंड रन मामले (Worli hit and run case) के मुख्य आरोपित मिहिर राजेश शाह (Mihir Rajesh Shah) को शिवड़ी सेशन कोर्ट (Shivadi Session Court) ने 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (police custody) में भेजने का आदेश दिया है। मिहिर शाह को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शहापुर से गिरफ्तार किया था और बुधवार को मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया था। मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वर्ली में जब हादसा हुआ, उस समय मिहिर शाह ही कार चला रहा था।

 इस तरह का इकबालिया बयान मिहिर ने पुलिस को दिया है। हादसे के बाद आरोपित ने सबूत मिटाने का प्रयास किया था। घटना स्थल से फरार होने के बाद आरोपित ने कार में बैठकर अपनी दाढ़ी और बाल बनवा कर अपना लुक बदल दिया था। गाड़ी की नंबर प्लेट भी गायब कर दी है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मिहिर शाह को फरार होने में किस-किस ने मदद की , इसकी छानबीन के लिए आरोपित की पुलिस कस्टडी जरूरी है।

 इसके बाद आरोपित के वकील ने कहा कि इस मामले में आरोपित के साथ हादसे के वक्त कार में मौजूद ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो इस वक्त पुलिस कस्टडी में है। इस मामले में पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं है। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपित को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

 इस मामले में पुलिस ने आरोपित की मां- बहन सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में शिवसेना शिंदे समूह के उपनेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इस घटना में कावेरी नाखवा नामक महिला की मौत हो गई थी जबकि उनके पति प्रदीप नाखवा घायल हो गए । इसी मामले में पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups