मुंबई: पर्यटक स्थलों में भायखला चिड़िया घर में पेंग्विन पक्षी के आने के बाद चिड़ियाघर में जानवरो को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ी गर्मी (heavy heat) के चलते रानीबाग चिड़िया घर (Ranibagh Zoo) में आने वाइल पर्यटकों में कमी आई है। इस साल मार्च महीने से ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है जिसके चलते रानीबाग चिड़िया घर में आने वाले पर्यटकों में कमी आई है। उल्लेखनीय है की मार्च महीने के बाद से स्कूली बच्चों की छुट्टियां होने की शुरुआत होती है और अप्रैल महीने तक छोटे बच्चो का अधिकांश स्कूली बच्चो की छुट्टी हो जाती है। स्कूली छुट्टी के बाद चिड़िया घरो में पर्यटकों की भरी भीड़ होती है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ी गर्मी का असर परेटको पर भी दिखाई दिया है। पिछले पांच महीने के आकड़ो पर नजर डाले तो चिड़ियाघर में आगंतुकों की संख्या घटकर 11.61 लाख रह गई है। जबकि पिछले साल इसी समय यह संख्या 15.31 लाख थी। पर्यटकों की कमी होने से मनपा की कमाई पर भी असर पड़ा है। पिछले साल 6.04 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल मात्र 4.59 करोड़ रुपए की कमी हुई है।भायखला चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी ने कहा मुंबई में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण कुछ पर्यटक चिड़िया घर आने सी दूर रहे। इस साल गर्मी के महीने में कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब भी पहुंच गया था उदाहरण के लिए इस महीने 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री (Maximum temperature 39.7 degrees) तक पहुंच गया था।
रानीबाग चिड़िया घर में आये पर्यटक और कमाई
वर्ष ...........आगंतुक संख्या..................राजस्व
2024........15,21,662 ..................... रु. 6,04,59,935
2023........11,61,802.......................रु.4,59,95,137
पिछले पांच महीने में रानीबाग में आए पर्यटक
वर्ष 2024 वर्ष 2023
जनवरी.......291136....................347046
फरवरी.......190570....................232081
मार्च...........150091....................178832
अप्रैल.........217894....................308589
मई............3,12,111...................455114
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 31 , 2024, 07:29 AM