विनय दूबे/मीरा रोड
मीरा भायंदर शहर में बड़ी संख्या में बिहार मिथिलांचल (Bihar Mithilanchal) के लोग रहते है, पर काबिले तारीफ है की आधुनिक शहर में रहते हुए भी वे अपनी जड़ों को नहीं भूले है,सनातन धर्म में और विशेष रूप से मिथिलांचल के लोगों में "17 दिसम्बर" का बड़ा महत्व है क्यूंकि त्रेता युग में इसी दिन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माँ सीता (Shri Ram and Mother Sita) का विवाह सम्पन्न हुआ था, तभी से इस तिथि को "विवाह पंचमी"भी कहते है।
अपनी मैथिल संस्कृति ,संरक्षण और संवर्धन में सतत प्रयत्नशील "मैथिल विकास प्रतिष्ठान" के 5 वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हर वर्ष 17 दिसंबर के दिन ही किया जाता है,और इस वर्ष 5 वीं वर्षगांठ का आयोजन सायं 5 बजे कनकिया रोड़ स्थित शहनाई हॉल (Shehnai Hall) में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी (बिहार) के सांसद सुनील कुमार पिंटू, ओवला -माजीवाड़ा (महाराष्ट्र) के विधायक प्रताप सरनाईक, एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त आईपीएस मधुकर पांडे, पुणे के आयकर आयुक्त आईआरएस राकेश झा, पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध गायिका प्रिया मलिक, मुकुंद मिश्र, पूजा झा की टीम द्वारा मिथिला के पारंपरिक लोकगीत झिझिया, जट -जटिन,नाटक आदि की रंगा रंग प्रस्तुति रहेगी। इस अवसर पर कैलेंडर एवं पुस्तक का विमोचन, मैथिली फिल्म मिलन की लॉन्चिंग के साथ मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Dec 16 , 2023, 06:42 AM