विप नेता प्रतिपक्ष दानवे के पास ओबीसी जाति प्रमाणपत्र, वडेट्टीवार का आरोप
एमवीए गठबंधन में दरार
महानगर संवाददाता
मुंबई। मराठा और ओबीसी आरक्षण को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में शुरू आरोप -प्रत्यारोप के बीच विधानसभा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ही आमने -सामने आ गए है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने आरोप लगाया कि विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) के मराठा होने के बावजूद उनके पास अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रमाणपत्र है। वडेट्टीवार के इस गंभीर आरोप के बाद विपक्षी दल महाविकास आघाडी में विवाद शुरू हो गया है अगर यह विवाद नहीं थमा तो राज्य की विपक्षी पार्टियों की महाविकास आघाडी में दरार पैदा हो सकता है.विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया की मराठवाड़ा में करीब 28 लाख लोग ऐसे है जिन्हे पैसे देकर गुप्त तरीके से ओबीसी जाति का प्रमाण पत्र हासिल किया है.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आरोप के बाद सत्ताधारी पार्टियां खुश है जबकि विपक्षी दल में मायूसी है.
वडेट्टीवार का आरोप बेबुनियाद - अंबादास दानवे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के आरोप को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने बेबुनियाद बताया है.पत्रकारों से बातचीत करते हुए दानवे ने कहा कि वडेट्टीवार ने मुझपर जो आरोप लगाया है वो पूरी तरह झूठा है. अगर वडेट्टीवार पास ऐसी जानकारी है, तो उन्हें सबके सामने सबूत पेश करना चाहिए। मैं किसी जाति का नेता नहीं हूं मैंने कभी भी किसी आरक्षित पद का लाभ नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि नगरसेवक से लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनने तक हमने किसी आरक्षण का सहारा नहीं लिया हमने हमेशा ‘ओपन कैटेगरी’ चुना इसलिए वडेट्टीवार को बिना किसी सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।
महाविकास आघाडी गठबंधन में दरार
राज्य में मराठा और ओबीसी आरक्षण को लेकर गरमाई सियासत के बीच विपक्ष नेता को सत्ताधारी पार्टी और सरकार से सवाल करने के बजाय दोनों सदन के नेता प्रतिपक्ष आपस में भीड़ गए है.दोनों नेता प्रतिपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.विपक्षीदलों की महाविकास आघाडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है जबकि उद्धव ठाकरे गुट के नेता अम्बादास दानवे विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष है अगर दोनों नेता प्रतिपक्ष इसी तरह एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप करते रहे तो महाविकास आघाडी में दरार आना तय है एमवीए में विवाद बढ़ सकता है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Sep 30 , 2023, 07:50 AM