एयरटेल ने वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में मोबाइल लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग का सबसे शानदार अनुभव दिया

Sat, Sep 30 , 2023, 04:54 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई : ओपनसिग्‍नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल (Airtel) के यूजर्स इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्‍ड कप 2023 के स्‍टेडियम्‍स में बेहतरीन नेटवर्क अनुभव और अपलोड की सबसे तेज गति का आनंद उठा रहे हैं। 5 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वर्ल्‍ड कप से पहले ओपनसिग्‍नल ने सभी स्‍टेडियमों में मोबाइल नेटवर्क (Mobile network) के अनुभव का परीक्षणकिया, ताकि भारतीय मोबाइल ऑपरेटर्स के प्रदर्शन को समझा जा सके। खासकर 5जी नेटवर्क पर एयरटेल ने वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में वॉइस ऐप्‍स के साथ सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने आबादी के हिसाब से भारत के 40 सबसे बड़े शहरों में मोबाइल लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग (mobile live video streaming) के अनुभव की गुणवत्‍ता में दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। इनमें से ज्‍यादातर शहरों में लाइव वीडियो के संपूर्ण अनुभव और 5जी लाइव वीडियो के अनुभव के मामले में वह सबसे बेहतरीन रही। 

स्‍टेडियमों में मोबाइल स्‍पीड (mobile speed) को लेकर एयरटेल ने डाउनलोड की कुल 30.5 Mbps स्‍पीड दी, जबकि 5जी डाउनलोड की स्‍पीड 274.5 Mbps रही। एयरटेल ने कुल और 5जी अपलोड स्‍पीड में क्रमश: 6.6 Mbps और 26.3 Mbps के साथ बाजी मारी। एयरटेल की अपलोड स्‍पीड जियो से 5.2 फीसदी और वोडाफोन आइडिया से 13 फीसदी ज्‍यादा है। 

एयरटेल के यूजर्स भारत में आईसीसी क्रिकेट 2023 वर्ल्‍ड कप स्‍टेडियमों में एक बेहतर मोबाइल नेटवर्क के साथ जुड़े रहकर 98.6 प्रतिशत और एक 5जी सिग्‍नल के साथ 20.7 प्रतिशत समय बिता सके। वॉइस ऐप्‍स के अनुभव के मामले में, एयरटेल ने 100 में से 78.2 अंक पाये, जबकि 5जी वॉइस ऐप के अनुभव में 83.3 का सबसे ज्‍यादा प्रतिशत हासिल किया।

एयरटेल आबादी के लिहाज से भारत के सबसे बड़े 40 शहरों में लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग के संपूर्ण अनुभव में सबसे ऊपर है। 23 शहरों में सबसे ऊपर होकर एयरटेल 9 शहरों में तो सीधे अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे है। तुलना की जाए, तो जियो 22 शहरों में टॉप पर है, नौ शहरों में सबसे पहले है, और वीआई 15 शहरों में शीर्ष पर है, यह दो शहरों (लखनऊ और मुंबई) में हर बड़े ऑपरेटर से आगे है।

रिपोर्ट के अनुसार, 5जी लाइव वीडियो एक्‍सपीरियंस में एयरटेल अग्रणी है, क्‍योंकि यूजर्स 40 में से 36 शहरों में 5जी पर लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग का सबसे बढ़िया अनुभव प्राप्‍त कर रहे हैं और एयरटेल 11 शहरों में तो सीधे जियो से आगे है। एयरटेल के यूजर्स ने औरंगाबाद, इंदौर, जयपुर, नागपुर, नासिक, पिम्परी-चिंचवाड, पुणे और वसई-विरार में कुल तथा 5जी मोबाइल लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग का सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव किया। 

ओपनसिग्‍नल ने डेटा के नमूने 1 मार्च, 2023 से 28 अगस्‍त, 2023 तक सामील किये और इस विश्‍लेषण में स्‍टेडियम के संयोजकों से 1000 मीटर के भीतर से लिया गया डेटा सामील है। 

एयरटेल के बारे में: एयरटेल एक वैश्विक कम्यूकनिकेशन्स  सॉल्यूसशन्सर प्रदाता है, जिसका मुख्यालय भारत में है। दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में इसके 500 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। कंपनी दुनिया भर के शीर्ष तीन मोबाइल ऑपरेटर्स में शामिल है और इसके नेटवर्क्स दो बिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं। एयरटेल भारत की सबसे बड़ी एकीकृत संचार समाधान प्रदाता है और अफ्रीका में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर है। एयरटेल के रिटेल पोर्टफोलियो में हाई स्पीड 4G/5G मोबाइल ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, जोकि लीनियर और ऑन-डिमांड एन्टरटेनमेंट में कंवर्जेंस के साथ 1 Gbps तक की स्पीड का वादा करता है, म्यूजिक एवं वीडियो की स्ट्रीमिंग सेवायें, डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं। एन्टरप्राइज ग्राहकों के लिये एयरटेल ढेरों समाधान पेश करता है, जिनमें सुरक्षित कनेक्टिविटी, क्लाउड एवं डेटा सेंटर सर्विसेज, साइबर सिक्युरिटी, आइओटी, ऐड टेक और क्लाउड आधारित संचार शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिये www.airtel.com/  देखें।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups