गणपति विसर्जन के लिए पुलिस है तैयार 

Wed, Sep 27 , 2023, 07:42 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

56 से अधिक सड़कें हैं बंद
मुंबई :
मुंबई पुलिस ने गणपति विसर्जन (Ganpati immersion) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विसर्जन में किसी भी प्रकार का विघ्न न हो इसका पूरा ख्याल पुलिस ने रखा है। यदी कोई बच्चा या व्यक्ति वहां पर गुमशुदा हो जाता है तो उसे परिवार वालों से मिलाने के लिए एक अलग से शाखा बनाई गई है जो उनके परिवार को अनाउंसमेंट कर सारी जानकारी देगा। इस वर्ष भी पुलिस ने उसी तरीके की तैयारी कर रखी है जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पुलिस (Police) यह अनुमान लगा रही है कि लाखों लोग विसर्जन के लिए पहुंच सकते हैं। वहीं अगर बात की जाए उन गणेश भक्तों की जो लाखों के हुजूम में चौपाटियों पर विसर्जन देखने के लिए पहुंचते हैं। पुलिस ने उनलोगों के लिए भी इंतजाम किये हैं। मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए विसर्जन के दिन कुल 19 हजार 116 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का समावेश भी है। एमएमआरडीए और महानगर पालिका को पत्र लिखकर सभी सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए कहा गया है। ताकि विसर्जन के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने पाए। मनपा के पेड़ छटनी करनेवाले विभाग को विसर्जन मार्ग में आनेवाले पेड़ों को छांटने के लिए कहा गया है। पेड यात्रियों और वाहनों के आनेजाने के लिए दो अलग रास्ते बनाने ताकि भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े। चौपाटी पर आनेवाली बड़ी मूर्ती की ट्रक बालू में न धसे इसलिए स्टील के प्लेट चौपाटी पर बिठाए जाते हैं। जिससे विसर्जन आसानी से हो जाये और गड़ियां बालू में न फंसे। मुंबई महानगर पालिका द्वारा ज्यादा मात्रा में लाइट चौपाटी पर लगाये जायेंगे जिससे विसर्जन में असुविधा न हो। पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी मनपा द्वारा इन जगहों पर की गई है। सभी विसर्जन स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है। जिससे अगर किसी कारण से बिजली की सप्लाई बंद होती है तो तुरंत बिजली की सप्लाइ शुरू कर दी जाए। गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, शिवाजी पार्क, मालवणी और पवई के गणेश घाट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मुंबई की ट्रैफिक और गाड़ियों के अलावा लोगों पर ध्यान रखने के लिए मचान भी बनाये गए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र भी सभी नियंत्रण कक्ष और मचानों पर लगाये गए हैं जिससे लोगों को सुविधाएं हों। कई विसर्जन स्थलों पर अधिकारियों के बैठने के लिए मंडप की व्यवस्था की गई है। पुलिस उपहारगृह की व्यवस्था पुलिस विभाग के तरफ से की गई है। सभी विसर्जन स्थल पर पर प्राथमिक उपचार केंद्र और विसर्जन के दौरान यदि कोई पानी में डूबने लगे तो उसे बचाने के लिए जीव रक्षकों की व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थलों पर एनएसएस, स्काउट गाइड और नागरीक संरक्षण दल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोस्टगार्ड मुंबई के सभी चौपाटियों पर तैनात रहते हैं। 73 जगह पर 162 कृतिम तलाव बनाया गया है। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। 

मुंबई में कुल 53 से अधिक सड़कों को पूरी तरीके से बंद किया गया है। 56 से अधिक सड़कों को एकदिशा में बदला गया है जबकि मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई है और 19 से अधिक सड़कों पर गड़ियां पार्क करने के लिए मना किया गया है। वहीं समुंद्र में गणपति विसर्जन करनेवालालों के लिए ध्यान रखने के लिए, सादे ड्रेस में पुलिस की अलग अलग टुकड़ी और बम निरोधक दस्ता मौजूद रहेंगे जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups