कांग्रेस ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
मुंबई : कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक अशरफ आजमी ने मनपा के वाहनों के पार्किंग को लेकर बनाई जा रही हाइड्रोलिक पार्किंग (hydraulic parking) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। मनपा ने हाइड्रोलिक पार्किंग के चार प्रोजेक्ट में अब वर्ली हाइड्रोलिक पार्किंग का टेंडर रद्द करने का निर्णय लिया है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलरासू ने कहा कि सलाहकार की गलत जानकारी से वर्ली के प्रोजेक्ट की कमत में 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है। जाँच में पाया गया की इसमें काफी खामिया है। मनपा (BMC) अब टेंडर रद्द कर दोबारा टेंडर निकालेगी। वेलरासू ने यह नहीं बताया कि टेंडर बनाने वाले सलाहकार पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मनपा ने वर्ली सहित चार जगहों पर मनपा ने हाइड्रोलिक पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। वर्ली हब के पास करीब 550 कार पार्किंग के लिए बनने वाली पार्किंग के लिए पहले 165 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था, जिसके लिए मनपा 219 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही थी । जो तय लगात से करीब 55 करोड़ रुपये अधिक है।इसी को लेकर कांग्रेस के पर्व नगरसेवक अशरफ आजमी ने आरोप लगाया था कि यह टेंडर मनपा ने ठेकेदार को करीब ३५ प्रतिशत अधिक दर से दिया है। इसी तरह बांद्रा के रंग शारदा के पास बनने वाली पार्किंग के लिए भी यही दर दी जा रही है। दोनों टेंडर में करीब १२५ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बैकफुट पर आई मनपा ने वर्ली पार्किंग के टेंडर को रद्द (cancel the tender) करने का फैसला किया है। अशरफ आजमी ने आरोप लगाया है कि वर्ली की तरह बांद्रा पश्चिम के रंगशारदा हॉल के पास पटवर्धन पार्क में बनने वाली पार्किंग की मूल कीमत 61 करोड़ रुपये है जो बढ़ कर 93 करोड़ रुपये हो गई है। यानी यह अनुमानित दर से 32 करोड़ रुपये ज्यादा हो गई है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि इस टेंडर में भी ठेकेदार से निगोसिएट कर कीमत कम की जाएगी। असरफ आजमी ने हाइड्रोलिक पॉर्किंग में मनपा को 100 से 125 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होने का आरोप लगाया था । मनपा ने बोरीवली और माटुंगा में हाइड्रोलिक पार्किंग निर्माण के लिए 3 प्रतिशत कम दर पर ठेकेदार को काम दिया है
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Sep 23 , 2023, 07:39 AM