भव्य पदयात्रा के द्वारा मालाड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri mathi mera desh) अभियान के अन्तर्गत मिट्टी संकलन एवं मालाड में मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से देश के शहीदों का नमन एवं वन्दन
देशके यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के जन्मदिवस के अवसर पर *मा. नगरसेवक विनोद मिश्रा के नेतृत्वमें रविवार, १७ सेप्टेंबर २०२३ को प्रात:काल १० वजे से प्रभाग ४३ में इस अभियान के अन्तर्गत प्रभाग के सभी धर्मों ( मन्दिर -चर्च-गुरुद्वारा- मस्जिद आदि) प्रमुख देवस्थलों ,महापुरुषों एवं प्रमुख व्यक्तियों से मिट्टीकलश को एकत्रित करने का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिकोंने अपने परिसर के प्रमुख देवस्थल एवं व्यक्तियों से संपर्क कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत इस मिट्टी कलश में माटी दान की। मिट्टी से भरे ये अमृत कलश अब दिल्ली भेजे जायेंगे जहाँ इसका उपयोग शहीदों की याद में बनाए गए अमृत वाटिका वन में किया जाएगा। अनेक स्थानीय निवासी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। कुरार गाँव में त्रिवेणी नगर से लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पार्क तक मिट्टी के कलश एकत्र किए गए। रास्ते में सभी जगहों पर स्थानीय लोगों ने उत्साह पूर्वक अमृत कलशों में मिट्टी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने योग्य था।
26/11 आतंकी हमले के आतंकी कसाब (terrorist kasab) को जिंदा पकड़ने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी श्री मंगेश नाईक जी, प्रमुख चिकित्सक श्री दयानंद तिवारी जी, प्रसिद्ध समाजसेवी मूल फाउण्डेशन चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती अनुष्का दास जी, संस्कार फाउंडेशन स्कूल के एनएसएस और एनसीसी के छात्र, भाजपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष श्री संतोष मेढेकर जी, जिला के उपाध्यक्ष श्री यदुवंश सिंह जी, श्री शैलेन्द्र दुबे जी, श्री संदीप उपाध्याय जी, श्री चंदू सिंह जी, श्री एस. बी. पांडे, श्री उपेन्द्रमणि पांडे जी, श्री दिलीप बडेकर जी, श्री राकेश पांडे जी, दिंडोशी विधानसभा भाजपा महामंत्री श्रीमती भारती भिंडे जी ने प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मार्गदर्शन किया।
सभी ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उपस्थित सभी लोगों ने श्री मोदीजी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वार्ड 43 के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, बूथ प्रमुख , शक्ती केंद्र प्रमुख, नेता गण, स्पॉट कोऑर्डिनेटर एवं शुभचिंतकों का कोटि कोटि आभार।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Sep 17 , 2023, 08:06 AM