दही हंडी फोड़ते 35 से अधिक गोविंदा हुए जख्मी 4 को करना पड़ा भर्ती

Thu, Sep 07 , 2023, 07:04 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मटकी तोड़ने के लिए गुरुवार को सुबह से ही गोविंदाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मटकी तोड़ने के लिए पिरामिड बनाए गोविंदाओं में कई गोविंदा ऊपरी पिरामिड से गिर जा रहे थे जिसके चलते शाम ६ बजे तक मुंबई में लगभग 35 गोविंदा गिरकर जख्मी (35 Govinda injured after falling) हो गए थे जिसमे मुंबई के शहर में 28 गोविंदा जख्मी हुए जबकि पूर्व उपनगर में 3 और पश्चिम उपनगर में 4 गोविंदा जख्मी हुए। घायल हुए गोविंदाओं में सबसे अधिक 16 गोविंदा केईएम अस्पताल में ईलाज के लिए आये थे जिसमे 14 गोविंदाओं को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया जबकि 2 गोविंदा को इलाज के लिए भर्ती किया गया। इसी तरह सायन अस्पताल में 7 गोविंदाओं को इलाज के लिए लाया गया था जिसमे सभी को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया।  नायर में 1 , जेजे में 2  जीटी में 1 जख्मी गोविंदा को इलाजे के लिए लाया गया  मरहम पट्टी करने के बाद घर जाने दिया गया। पूर्व उपनगर में राजवाड़ी में 3 जख्मी गोविंदा को लाया गया था सभी को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया।  पश्चिम उपनगर में व्ही एन देशाई अस्पताल में 2 और कूपर अस्पताल में 2 घायल गोविंदा को लाया गया है इन चारो गोविंदाओं को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया।

दहिहंडी की धूम से बेस्ट के कई मार्ग बंद यात्री हुए परेशान
गुरुवार को पूरे मुंबई में दहीहंडी (Dahi Handi) की धूम मची रही । सुबह से शुरू हुई भारी बारिश ने मटकी फोड़ने वालो के लिए और चार चांद कर दिया।मटकी तोड़ते समय लोग पानी का फव्वारा गोविंदाओं पर करते है लेकिन गुरूवार सुबह से ही इंद्र देव गोविंदाओं पर आसमान से बारिश कर उन्हे सराबोर कर रहे थे।गुरुवार को तड़के सुबह 4 बजे से जो बारिश शुरू हुई वह देर शाम तक जारी रही। भारी बारिश का गोविंदा पथक  भी जमकर आनंद ले रहे थे।

टैंकर व्यवासियों का धंधा हुआ मंदा
बारिश पिछले  महीने अगस्त में पूरे महीने गायब रही सितंबर महीने में भी बारिश नही होने का अनुमान लगाया गया था। इस बीच गुरुवार को गोविंदा के दिन तड़के सुबह से भारी बारिश जो शुरू हुई वह देर शाम तक जारी रही । बारिश के चलते गोविंदाओं पर पानी का फव्वारा मारने के लिए टैंकर का उपयोग किया जाता है।बारिश नही होने पर गोविंदा का आयोजन करने वाले मंडलों को पानी के टैंकर मंगाना पड़ता है लेकिन लगभग सवा महीने पूरी तरह गायब रही बारिश गुरुवार को जम कर हुई। जिससे टैंकर मालिको का बड़ा नुकसान हुआ। गोविंदा आयोजको ने टैंकर बुक कर भी उपयोग नहीं किए जिससे टैंकर मालिको का बड़ा नुकसान हुआ।

बेस्ट के कइयो मार्ग करने पड़े बंद यात्री हुए परेशान
गोविंदाओं की मटकी फोड़ने निकली टोली के लिए  गोविंदा आयोजको द्वारा बीच सड़क पर लगाई गई हंडी को तोड़ने के लिए सड़क पर भारी भीड़ हो जा रही थी। बीच सड़क पर लगे मंडप के कारण ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गो को पहले ही डायवर्ट कर दिया था लेकिन गुरूवार को भी मटकी फोड़ने उतरी ग्वालबालो की टोली से सड़क पर भारी जाम लगा जिसके चलते बेस्ट को अपने दर्जन से अधिक मार्ग बदलने पड़े कई मार्ग तो बंद करने पड़े जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा।भांडुप नगरदास पर बेस्ट को रोक देना पड़ा वही शांताराम हरी चौक पर भी लगी दही हंडी के चलते बांद्रा टाकीज मोती महल के पास ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।इसी तरह रामभाउ भोगले मार्ग म्हाडा कालोनी क्वलचौकी के पास रास्ते को बंद कर दिया गया था । चुनाभट्टी फाटक के पास भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था । चेंबूर पी एल लोखंडे मार्ग पर भीं सड़क को बंद कर दिया गया था।वर्ली गांव में भी ट्रैफिक को बंद किया गया था। डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मार्ग पर सायन की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया गया था। शरद आचार्य मार्ग सहित वसंत विहार मार्ग थाने में भी सड़क पर उमड़ी भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था। जुहू हरे राम हरे कृष्णा मंदिर (Hare Ram Hare Krishna Temple) के पास भाविको की उमड़ी भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक विभाग ने संत ज्ञानेश्वर मार्ग मुक्तेश्वर देवालय मार्ग तथा देवले मार्ग पर ट्रैफिक आने और जाने दोनो के लिए बंद कर दिया गया है जिसके चलते बेस्ट की कई बस को डायवर्ट किया गया था अथवा बीच में खंडित किया गया जिससे यात्रियों को ट्रैफिक के चलते परेशानी तो हुई ही साथ ही बस के मार्ग बंद होने और मार्ग में बदलाव होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई । यात्रियों को चल कर जाने पर मजबूर होना पड़ा उसमें भारी बारिश और परेशानी खड़ी की। 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups