Maratha Reservation पर महाराष्ट्र में 'हल्ला बोल' जारी, राज ठाकरे ने दिया ये बड़ा बयान

Mon, Sep 04 , 2023, 03:19 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Raj Thackeray: महाराष्ट्र का एक हिस्सा मराठा आरक्षण की आग में झुलस रहा है. आंदोलन जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि मराठा आरक्षण पर 'सियासी पर्यटन' हो रहा है. इस मामले को लेकर आज सीएम एकनाथ शिंदे ने अहम बैठक बुलाई. वहीं आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे जालना पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद लोगों को संयम बरतने की अपील की है. राज ठाकरे ने कहा, 'इस मामले में मुझे कुछ बातें बताई गई हैं इसलिए मैं जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. इस मामले को किस तरह सिर्फ देखा जा रहा है मैं अभी इस बारे में आप लोगों को कुछ नहीं बता सकता. मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोल सकता. मैं आपको कोई झूठी आशा नहीं दिखाने वाला, ये मैं नहीं कर सकता.'

आरक्षण मिलने वाला नहीं है-राज ठाकरे

अपने संबोधन में राज ठाकरे ने कहा, 'इस मामले को लेकर वो सीएम शिंदे से बात करेंगे. राजनेता आप पर ध्यान नहीं देंगे. मैं अभी लोगों को बता रहा था, मराठा समाज को आरक्षण मिलने वाला नहीं है, यह सभी राजनेता आपका का उपयोग कर लेंगे, लेकिन आप पर ध्यान नहीं देंगे. मराठा आरक्षण का मुद्दा अभी कोर्ट में है, आप इस बात को भी समझिए. यह आपको आरक्षण की लालच दिखाकर इस पक्ष से उसे पक्ष में..सत्ता में आने के बाद आप पर ही गोलियां चलाएंगे. आप इसके लिए पुलिस को दोष मत दीजिए, पुलिस को जिसने आदेश दिया उसे दोष दो. पुलिस क्या करेगी ये तो आपके और मेरे जैसी है,'

जान जोखिम में मत डालिए: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा, 'समंदर में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला खड़ा करेंगे इसी पुतले के नाम पर आपका वोट मांगा गया था. 2007 या 2008 में यह विषय उठा था. ये लोग पुतले के नाम पर आरक्षण के नाम पर आपका वोट ले लेंगे और सत्ता में आने के बाद आपको छोड़ देंगे. मैं आज आप लोगों के सामने विनती करने आया हूं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा इस मुद्दे को लेकर राजनीति मत करिए अरे वाह! अगर विरोधी पक्ष में होते तो यही राजनिति करते. जिस तरह का वीडियो मैंने देखा, जिस तरह से मेरे माताओं-बहनों के ऊपर लाठियां चल रही थी. ऐसे लोगों के लिए जान जोखिम में मत डालिए उन्हें फर्क नहीं पड़ता लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है आज कोई इलेक्शन नहीं हो रहा है. लेकिन जब होगा तब वह फिर ऐसा ही कोई मुद्दा लेकर आपके सामने आएंगे.

जल रहा जालना-इंटरनेट और बस सेवा बंद

आरक्षण के मुद्दे पर कई जिलों में तनाव है. जालना समेत कई जिलों मे बस सेवा बंद है. जालना हिंसा मामले में 50 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई हैं. एसपी पर गाज गिराते हुए उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है. ऐसे में सरकार, पुलिस प्रशासन सभी लोगों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups