जितेन्द्र मिश्रा
मुंबई। मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) का कहना है कि भाजपा और शिवसेना की गठबंधन में अजित पवार के शामिल होने पर महायुति और मजबूत हुई है.विपक्षी पार्टियों की बनी महाविकास आघाडी अंतर्कलह के कारण टूट जाएगी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों, मुंबई मनपा में 150 से अधिक सीट सीट जीतकर महायुति अपना महापौर बनाएगी।पवई हीरानंदानी स्थित हमारा महानगर कार्यालय (Hamara Mahanagar Office) में सदिच्छा भेंट देने आए शेलार द्वारा कई अन्य मुद्दों पर की गई बातचीत के कुछ अंश.
हर चुनाव का केंद्र रहेंगे पीएम मोदी
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का चेहरा है जिनके द्वारा किए गए विकास कार्य को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे पीएम मोदी यानी विकास, मोदी यानी हिंदुस्तान और अमृत काल,मोदी यानि देश महायुति के पास चेहरा है लेकिन विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं यह उनकी मज़बूरी और यह उनका मुद्दा है.मोदी हमारे नेता ही नहीं देश के प्रभावशाली नेता है.हमारे नेतृत्व का अगर हम प्रशंसा नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
हर चुनाव में विपक्ष पीएम मोदी को टारगेट करता है.हिंगोली में आयोजित यूबीटी की रैली में पीएम मोदी का क्या लेना देना लेकिन उद्धव ठाकरे अगर पीएम मोदी को टारगेट करेंगे तो हमें उसका जवाब तो देना पड़ेगा।पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) डर गए है.इसलिए वे मजबूर होकर पीएम पर हमला बोल रहे है.
अपनी अंतर्कलह से टूट जाएगी इंडिया गठबंधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बनी विपक्षी महागठबंधन इंडिया में बहुत अंतर्कलह है इसलिए यह गठबंधन अधिक दिन तक नहीं चल पाएगी। आम आदमी पार्टी ने सुर बदलना शुरू कर दिया है,पंजाब में आप ने कांग्रेस पार्टी के विरोध में बोलना शुरू कर दिया है. इंडिया गठबंधन के पास तो अभी तक कोई चेहरा भी नहीं है जबकि हमारे पास पीएम मोदी का स्पष्ट चेहरा है.28 पार्टियों की बनी इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार है इसमें प्रमुख रूप से उध्दव ठाकरे,अरविंद केजरीवाल,अखिलेश यादव लेकीन इनके पास 20 सांसद भी नहीं है.इसलिए इंडिया गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा यह अपने अंतर्कलह के कारण टूट जाएगी
मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों पर महायुति का होगा कब्ज़ा
आशीष शेलार ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनेगी। मुंबई की सभी 6 सीटों के साथ महाराष्ट्र की 48 सीटों पर महायुति को जीत मिलेगी। हमने कई सालों तक नगरसेवक रहते हुए मनपा में काम किया है इस कारण मुझे मुंबई की जमीनी हकीकत मालुम है इसी के आधार पर मैं कह रहा हूँ की मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों पर महायुति को जीत मिलेगी।
मनपा में होगा महायुति का महापौर
आगामी मनपा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार है. पिछले कई सालों से मनपा में हो रहे भ्रष्टाचार से मुंबई की जनता त्रस्त आ चुकी है इसलिए अब बड़ी उम्मीद के साथ हमारी तरफ देख रही है.मनपा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति 150 से अधिक सीट जीतकर मनपा में अपना महापौर बनाएगी।
महायुति मिलकर लड़ेगी मनपा का चुनाव
लोकसभा,विधानसभा के साथ -साथ मनपा का चुनाव भी महायुति मिलकर लड़ेगी। जिस पार्टी के जहाँ सीटिंग नगरसेवक थे.उस सीट उन्ही पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे बाकी के बचे सीटों पर चर्चा होगी।लेकिन यह तय की कि लोकसभा,विधानसभा की तरह मनपा का भी चुनाव महायुति मिलकर लड़ेगी।
मुंबई की 36 में से 32 विधानसभा सीटों पर महायुति की होगी जीत
लोकसभा के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबई की 36 में से 32 सीटों पर महायुति के उम्मीदवार की जीत होगी।इस जीत को जीतने के लिए महायुति की पूरी तैयार है.साल 2019 के विधानसभा में चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था उस चुनाव में 36 में से 31 सीट पर महायुति की जीत हुई थी अब तो एक और पार्टी हमारे साथ आ गई है इससे महायुति को और मजबूती मिली है.
उत्तर भारतीय समाज के साथ अन्याय नहीं होगा
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से मुंबई में रहने वाले बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज पूरी एकजुटता के साथ भाजपा के साथ खड़े है. मुंबई मनपा चुनाव में उनकी संख्या बल को देखते हुए नहीं बल्कि
चंद्रयान -3 चुनाव का मुद्दा नहीं
चंद्रयान -3 चुनाव का नहीं देश का मुद्दा है.भले ही विपक्ष इस पर राजनीति कर रही है.चंद्रयान -3 की सफलता के लिए वैज्ञानिकों की जितनी सराहना की जाए उतना कम है.वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री मोदी मिलने गए.उस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई और जनता के बीच इस मुद्दे को उठाया इससे यह दिखाई पड़ता है कि विपक्ष चंद्रयान -3 को चुनावी मुद्दा बनाना चाह रही है.
भाजपा के कार्यकर्ता नाराज नहीं
महायुति में एकनाथ शिंदे के बाद अजित पवार के शामिल होने पर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता नाराज नहीं है.कर्मठ कार्यकर्ताओं को जवाबदारी देना यह पार्टी की जिम्मेदारी है.देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हमारी इस चर्चा चल रही है.दुसरा कर्मठ कार्यकर्ता हमसे पहले पार्टी उसके पहले देश के बारे में सोचता है.इसलिए भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता कभी नाराज नहीं हो सकता।
संजय राउत छोड़ते है पूड़ी
महायुति की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी इस तरह का बयान हर रोज यूबीटी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत बयान देते है उनके बयान में कोई सच्चाई नहीं होती राउत हर सुबह उठकर एक पूड़ी छोड़ते है जिसमे कोई दम नहीं होता। केंद्र और राज्य की सरकार बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखला गया है.ये वो लोग है जो धारा 370 रद्द होने पर सवाल उठाते है सर्जिकल स्ट्राइक होने पर देश की सेना से सबूत मांगते है इसलिए देश की जनता इनके किए गए कृत्य को देख रही है जिसका जवाब चुनाव में देगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Sep 02 , 2023, 06:00 AM